जल्दी ही Pay टीवी चैनल डीडी फ्री डिश से बाहर हो सकते हैं

Blog - भारत में टेलीविजन प्रसारण की गतिशीलता में बड़ा बदलाव आने वाला है, जब 2025 में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नए नियम लागू होंगे।

इन दिशा-निर्देशों के अनुसार, पे टीवी चैनल को फ्री-टू-एयर (एफटीए) में बदलना आवश्यक होगा अगर वह किसी फ्री टीवी प्लेटफार्म पर है। यह नियम केवल दूरदर्शन फ्री डिश पर लागू है या इंटरनेट टीवी (YouTube, Free OTTs) पर भी यह आगे पता चलेगा। 

हालाँकि इस बात से भारत के सबसे बड़े फ्री-टू-एयर डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) प्लेटफॉर्म डीडी फ्री डिश पर भी बदलाव हो सकता है।

ट्राई के नए नियमों को समझना -

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्राई की नई नीति यह बिंदु अनिवार्य करती है कि एक चैनल की स्थिति सभी प्लेटफॉर्म पर एक जैसी हो। कोई भी पे टीवी चैनल डीडी फ्री डिश जैसे फ्री प्लेटफॉर्म पर एफटीए के रूप में नहीं रह सकता। 

डीडी फ्री डिश का प्रभाव -

ऐसे कई टीवी चैनल्स है जो अन्य प्लेटफार्म पर पे टीवी चैनल्स के रूप मे है,लेकिन डीडी फ्री डिश पर वे फ्री-टू-एयर टीवी चैनल्स के रूप में ब्रॉडकास्ट हो रहे है। 

 लेकिन इन नए नियमों का मतलब है कि पेटीवी चैनलों को डीडी फ्री डिश पर आने के लिए अपने आप को अन्य प्लेटफार्म पर भी फ्री-टू-एयर टीवी चैनल्स के रूप में बदलना होगा। 

अब आपका पसंदीदा पे टीवी चैनल अपने फ्री डिश दर्शको के लिए ये मार्ग चुन सकते है। -

जल्दी ही Pay टीवी चैनल डीडी फ्री डिश से बाहर हो सकते हैं, जैसे कि ज़ी पंजाबी टीवी चैनल, इशारा टीवी, स्टार गोल्ड थ्रिल्स, और न्यूज़18 उत्तराखंड इत्यादि

आपका चैनल FTA हो सकता है -

हालाँकि पॉपुलर टीवी चैनलस और ब्रॉडकास्टर्स भी डीडी फ्री डिश पर बने रहने का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन उन्हें अपने पे-चैनल को FTA करना होगा। इसके लिए किसी भी टीवी चैनल को बदलाव की आवश्यकता होगी, जिसमें प्रसारकों को केवल विज्ञापन राजस्व पर निर्भर रहना होगा।

आपका चैनल फ्रीडिश छोड़ सकता है -

वे पे टीवी चैनल जो अपने पे-चैनल राजस्व को प्राथमिकता देते हैं, वे डीडी फ्री डिश प्लेटफार्म को जल्दी ही छोड़ देंगे, और जिसकी शुरुआत हो भी गयी है। जैसे कि -

सोनी वाह टीवी चैनल डीडी फ्री डिश प्लेटफार्म से हट गया है। और अन्य भी बाकि है जैसे कि ज़ी पंजाबी टीवी चैनल, इशारा टीवी, स्टार गोल्ड थ्रिल्स, और न्यूज़18 उत्तराखंड इत्यादि। 

डीडी फ्री डिश ग्रामीण और कम आय वाले परिवारों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म बन गया है, जो मासिक सदस्यता की लागत के बिना मनोरंजन, समाचार और क्षेत्रीय टीवी चैनल्स को पेश करता है। 

हालाँकि प्रसार भारती ने अपने दर्शको के लिए नए साल 2025 का तोहफा भी दे दिया है, वह यह है कि अब प्राइवेट HD चैनल्स भी डीडी फ्री डिश प्लेटफार्म पर अपने लिए स्लॉट को बुक करके रिज़र्व कर सकते है। 

लेकिन इसके उन प्राइवेट HD चैनल्स को फ्री-टू-एयर भी बनना होगा। यहाँ से आप डीडी फ्री डिश प्लेटफॉर्म पर वर्तमान में उपलब्ध सभी एचडी चैनलों की सूची देख सकते है। 

English

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow