अगर आप जानना चाहते है की फ्री डिश छतरी कैसे सेट करें? (Dish set karne ka Tarika) तो यहाँ आपको फ्री डिश सेट करने का तरीका बहुत ही आसान शब्दों में पता चलेगा। इसके लिए आपके पास छतरी सेट करने का मीटर हो या न हो, तब भी आप छतरी सेट कर सकते है।
सबसे आसान ट्रिक -
अगर आप फ्री DTH का ऐन्टेना सेट कर रहे है, तो आप उस डिश ऐन्टेना के पीछे उस दिशा में खड़े हो जहाँ सूर्य निकलता है, उसे देखे फिर फिर आप हल्का सा दायी तरफ डिश ऐन्टेना को घुमाये और अपने MPEG-2 सेट टॉप बॉक्स के पैनल पर सिग्नल क्वालिटी देखे।
इसके लिए अपने रिमोट से "Info" बटन दवाये। आपको टीवी छत पर रखने की आवश्यकता नहीं है, और न ही बार बार अपनी टीवी पर सिग्नल देखने की आवश्यकता होगी।
छतरी सेट करने या डिश ऐन्टेना का सिग्नल मिलाने का तरीका
सेट टॉप बॉक्स में फ्रीक्वेंसी भरे -
डिश टीवी सिग्नल सेटिंग के लिए, पहला काम आपको टीवी के साथ-साथ Set-Top Box रिसीवर को चालू करना है। अगर ऑडियो वीडियो केवल और डिश ऐन्टेना से जोड़ लिया है तो।
- टीवी स्क्रीन पर आने की प्रतीक्षा करें। रिमोट पर मेनू बटन दबाएं और सिस्टम सेटअप पर जाए।
- अब हाइलाइटर को इंस्टालेशन बॉक्स विकल्प पर ले जाएँ और यहाँ सॅटॅलाइट लिस्ट पर जाए।
- यहाँ सॅटॅलाइट को जोड़े, उसका नाम, पोजीशन, डालकर सेव करे।
- अब यहाँ से बाहर निकले, और ट्रांसपोंडर लिस्ट पर जाए। यहाँ आप डीडी फ्रीडिश की सभी फ्रीक्वेंसी एक एक करके सेव करे।
- जब सभी ट्रांसपोंडर सेव हो जाए तो उस TP List पर ओके करके नीचे सिग्नल का प्रतिशत देखे।
यहाँ आपको सिग्नल की क्वालिटी जो ज़ीरो है उसे 50 प्रतिशत से ऊपर करना है।
अब LNB ठीक करे -
अब आपको डिश के पीछे खड़े होने और LNB पर अपना हाथ रखने की जरूरत है।
इसे धीरे धीरे घुमाये और सेट टॉप बॉक्स की स्क्रीन पर सिग्नल देखते रहे।
अगर LNB घुमाने से कोई बदलाव नहीं आता है तो LNB को इस तरीके से फिट करे की उसकी केबल कनेक्टर का मुख नीचे की तरफ हो।
अब Dish Antenna ठीक करे -
यहाँ हो सकता है की अब आपको बोल्ट को ढीला करना पड़ सकता है और आवश्यकतानुसार डिश को एक दिशा से दूसरी दिशा में घुमाना पड़े।
- इसके लिए आप अपने पड़ोस में किसी और का डिश ऐन्टेना देखे और हो सकते तो Dish TV का ऐन्टेना देखे।
- अगर Doordarshan Dish TV का ऐन्टेना दिख जाए तो बस आपको भी अपना ऐन्टेना उसी दिशा में करना है।
- धीरे धीरे एडजस्ट करे, और सिग्नल चेक करे।
- जैसे ही सिग्नल प्राप्त हो रुके, और फिर इस सिग्नल को बढ़ाने की कोशिश करे।
- ऐन्टेना को ऊपर, नीचे, दाए बाये आदि करके इस प्राप्त सिग्नल को बढ़ाने की कोशिश करे।
- जब सिग्नल स्ट्रेंथ की पट्टी हरी हो जाती है तो सबसे अच्छा सिग्नल प्राप्त करने के लिए डिश को थोड़ा आगे और पीछे की दिशा में घुमाएं।
अब बोल्ट को फिर से कस लें और सिग्नल की शक्ति की जांच करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सिग्नल की शक्ति परिवर्तित नहीं हुई है।
Tips - Black या Red मार्कर अवश्य खरीद ले, और डिश ऐन्टेना के पीछे पाइप पर मार्क लगा ले, ताकि अगली बार आपकी डिश ऐन्टेना ख़राब हो तो बस मार्क को देखकर अपने डीडी फ्रीडिश ऐन्टेना को पुनः उसी स्थिति में कस ले।
अब सेट बॉक्स को ट्यून करे -
जब आपको टीवी स्क्रीन पर TP Frequency का सिग्नल 50 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है तो अब आप अपने बॉक्स में चैनल स्कैन कर सकते है।
- इसके लिए TP List से बाहर निकले, सॅटॅलाइट लिस्ट पर जाए, अब उसी सॅटॅलाइट को सेलेक्ट करे जिसमे आपने TP भरी है।
- फिर रिमोट से ब्लू बटन दवाये।
- यहाँ आपको एक और Window दिखेगी।
- इसमें आपको FTA में yes चुनना है और ब्लाइंड स्कैन सेलेक्ट करके ओके करे
अब कुछ मिनट प्रतीक्षा करे। सर्च 100 प्रतिशत होने के बाद ओके दवाये फिर चैनल चेक करे।
आगे पढ़े - बिना छतरी या बिना डिश का सेट टॉप बॉक्स क्या होता है?
FAQs -
फ्री डिश कैसे सेट किया जाता है?
डीडी फ्रीडिश को सेट करने का तरीका ऊपर बताया है, फिर भी अगर मन में शंका है तो कमेंट करे।
फ्री डिश में चैनल कैसे जोड़ें?
आप अपने डीडी फ्रीडिश सेट टॉप में सभी चैनल डिलीट करके, ब्लाइंड स्कैन कर सकते है, अगर ब्लाइंड स्कैन करना नहीं आता है तो मैन्युअल स्कैन करे। अगर इतना भी नहीं आता तो चैनल डिलीट न करे, info बटन दवाकर डिश ऐन्टेना को सेट को सेट करे।
मोबाइल में फ्री डिश चैनल कैसे देखें?
मोबाइल में फ्री डिश चैनल देखने के लिए आपके सेट टॉप बॉक्स में SATIP का ऑप्शन होना जरुरी है जो सनप्लस चिपसेट वाले सेट टॉप बॉक्स में होता है।
फ्री डिश टीवी सिग्नल कैसे सुधारें?
फ्री डिश टीवी के सिग्नल सुधारने के लिए रिमोट से info बटन दवाकर सॅटॅलाइट फ्रीक्वेंसी की क्वालिटी देखे, अगर 50 प्रतिशत से कम है तो डिश ऐन्टेना को सेट करे।