हाल ही में दूरदर्शन फ्री डिश ने अपने पुराने दूरदर्शन के सिग्नल को बंद करके नए डिजिटल सिग्नल्स को चालू किया है। जिसे आप डिजिटल टीवी भी कहा जाता है। लेकिन दूरदर्शन प्रसार भारती ने इसे DTT नाम दिया है, अर्थात डिजिटल टेररिस्ट्रयल टेलीविज़न.
Bina Chatri / Bina dish wala Set top Box -
तो क्या DTT सर्विस में छतरी या ऐन्टेना की जरुरत नहीं होती है ?
बिलकुल इसमें छतरी की जरुरत तो नहीं होती लेकिन आप पुराने ज़माने वाला यागी ऐन्टेना इस्तेमाल कर सकते है। या कोई भी छोटा ऐन्टेना वो आपके एरिया में मिलने वाले सिग्नल्स पर निर्भर करते है।बिना छतरी का सेटअप बॉक्स कौन सा होता है?
जी हाँ, DTT में लगने वाला सेट टॉप बॉक्स में डिश ऐन्टेना न लगाकर भी आप 5 -10 दूरदर्शन टीवी चैनल्स देख सकते है जिसमे दूरदर्शन का एक हाई डेफिनेशन Doordarshan HD चैनल भी शामिल है। इस सेट टॉप को आप बाजार में DTT सेट टॉप बॉक्स के नाम से, या T2 सेट-टॉप बॉक्स, या DVB-T2 सेट टॉप बॉक्स के नाम से मांग सकते है। आजकल ये आसानी से ऑनलाइन भी मिल जाता है।बिना छतरी का सेटअप बॉक्स के क्या क्या फायदे है ? -
- इस सेट टॉप बॉक्स में आपको डिश ऐन्टेना लगाने की जरुरत नहीं होती।
- इसमें किसी प्रकार इंस्टालेशन की जरुरत नहीं होती, ये प्लग एंड प्ले होता है। मतलब लगाते ही चल पढ़ता है। कभी कभी आप इसको पहली बार स्कैन कर सकते है।
- कितनी भी वारिश होने पर भी इसका प्रसारण बंद नहीं होता।
- डरिये मत आपको पिक्चर क्वालिटी बिलकुल डिजिटल मिलेगी। मतलब HD क्वालिटी में भी एक चैनल मिल सकता है।
- सबसे अच्छी बात आपको रेडियो चैनल्स भी मिलते है।
सांकेतिक फोटो |
दूरदर्शन की DTT सेवा अभी शुरूआती दौर में है इसलिए अभी 5 से 10 टीवी और 5 से 10 रेडियो चैनल्स ही चलाये जा रहे है। सरकार इसमें लोकल चैनल को बढ़ावा देने की तैयारी में है ताकि लोकल में उधोग धंधे चालू हो सके इस सूचना के विस्तार होने से।
इसलिए बिना छतरी का सेटअप बॉक्स भी अपने घर में हमेशा रखे, ताकि आप बिना तोड़ मरोड़ की खबर और सरकारी सुविधाओं की जानकारी से वंचित न रहे।
Also Read -
दूरदर्शन फ्री डिश के सेट-टॉप बॉक्स मे नयी फ्रीक्वेन्सी भरने का क्या तरीका है? Installation कैसे सेट करे? (Free dish ke signal kaise laye)
eski price kitni hogi .
जवाब देंहटाएंकब उपलब्ध होंगा रेट कितना है
जवाब देंहटाएं