क्या आप अपने डीडी फ्रीडिश सेट-टॉप बॉक्स में टीवी चैनल्स नहीं देख पा रहे है? और देख पा रहे है तो पूरे चैनल नहीं आ रहे है? तो कोई बात नहीं यहाँ हम आपको बतायेगे की कैसे अपने सेट-टॉप बॉक्स से पुराने चैनल्स को हटाकर उसे दुबारा से स्कैन या ट्यून कर सकते है। इससे नए व् पुराने सभी चैनल्स वापस आ जायेगे।
कृपया ध्यान रखे - अगर आपके सेट-टॉप बॉक्स में चैनल्स कम आ रहे है तो इसका एक कारण ऐन्टेना का हिलना या ख़राब होना भी हो सकता है, इसमें आपको दुबारा स्कैन या ट्यून करने का कोई फायदा नहीं होगा।
अब नए टीवी चैनल्स को ट्यून या स्कैन करते है, इसके दो तरीके पहला ऑटो स्कैन और दूसरा मैन्युअल स्कैन।
फ्रीडिश ऑटो स्कैन (iske liye Auto Scan par click kare) -
इसमें आपको फ्रीक्वेंसी देने की आवश्यकता नहीं है सिर्फ एलएनवी फ्रीक्वेंसी डाल कर ओके करे और इन्तजार करे जब तक की प्रोसेस १०० प्रतिशत न हो जाये। फिर चैनल्स को देखे की १३० के आस पास आये या नहीं। अगर आपका बॉक्स एमपीईजी-४ है तो 150 से ज्यादा चैनल्स आने चाहिए।
मैन्युअल स्कैन (iske liye Add New Program par click Kare)-
इसमें आपको फ्रीक्वेंसी डालकर स्कैन करना होता है, जिस समय आप फ्रीक्वेंसी डाल रहे होते है उसी समय उस फ्रीक्वेंसी के सिग्नल्स भी दिख जायेगे। इससे आपको ये पता चल जाता है की डिश ऐन्टेना सही है या ख़राब।अगर डिश के सारे चैनलों को Delete कर दिया है तो ? -
अगर आपने डिश के सारे चैनलों को Delete कर दिया है, और डिश को भी इधर-उधर घुमा दिया है। और अब चैनल नहीं देख पा रहे है तो आपको अब Manually adjust करना होगा।
आप MENU > PROGRAMME SETUP > ADD NEW PROGRAMME को चुने।
फिर दिए गए Frequency को डालकर पहले DISH को ADJUST करें, इस दौरान टीवी पर Signal status चेक करते रहें, जब आपको पर्याप्त Signal मिलने लगे तब एक-एक कर सभी TP की Frequency डालकर Scan कर लें।
तो एक बार करके देखते है -
सबसे पहले आप अपने बॉक्स में पहले से भरे हुए टीवी चैनल्स को हटाए या डिलीट करे।
इसके लिए आप अपने रिमोट से "मेनू" बटन दवाये और "टीवी चैनल्स" पर जाए। वह "डिलीट आल" पर ओके करे। अब आपका बॉक्स नो प्रोग्राम्स का नोटिफिकेशन दिखायेगा।
डीडी फ्रीडिश के सेट-टॉप बॉक्स में ऑटो स्कैन करना -
अब आप फिर से "मेनू" बटन दवाये और नीचे दिए गए चित्रानुसार "प्रोग्राम सेट-अप" पर ओके करे।और ऑटो स्कैन पर ओके करे। अब आपको ऑटो स्कैन की खिड़की देखेगी
बाजार में कई तरह के सस्ते बॉक्स है जिनमे अलग अलग तरह के ऑप्शन है यहाँ आपको दो तरह की ऑटो स्कैन विंडो हम दिखा रहे है। ताकि आप अच्छे से समझ सके।
अब आप ऑटो स्कैन को ओके करेंगे तो नीचे दिए गयी फोटो में से कोई एक ऑटो स्कैन की विंडो खुलेगी। यहाँ हम आपको दोनों तरह के बॉक्सों की सेटिंग्स बता देते है।
ऑटो स्कैन १ -
इस बॉक्स में एलएनबी फ्रीक्वेंसी इसी विंडो में डालेगी, जो की आपको 09750 और 10600 डालना है। आल की जगह FTA only सेलेक्ट करना न भूले।
ऑटो स्कैन २ -
इस बॉक्स में एलएनबी फ्रीक्वेंसी जब आप ऐन्टेना सेटअप पर ओके करेंगे तब डालेंगे, आपको एलएनबी फ्रीक्वेंसी ०९७५० और १०६०० डालना है। आल की जगह FTA only सेलेक्ट करना न भूले।
ऊपर दी हुयी डी डी फ्रीडिश की एलएनबी फ्रीक्वेंसी फ्रीक्वेंसी डालकर, आल की जगह FTA करके जैसे ही रिमोट में ओके करेंगे आपका सेट-टॉप बॉक्स ऑटोमेटिकली टीवी चैनल्स को खोजने लगेगा। आप तब तक इन्तजार करे जब तक ये प्रोसेस पूरी नहीं हो जाती। सम्पूर्ण होने के बाद, अब चैनल चेक करे।
डीडी फ्रीडिश के बॉक्स को मैन्युअली फ्रीक्वेंसी डालकर स्कैन या ट्यून करना -
अब आप फिर से "मेनू" बटन दवाये और नीचे दिए गए चित्रानुसार "प्रोग्राम सेट-अप" पर ओके करे।
प्रोग्राम सेटअप पर ओके करने के बाद आप "ऐड न्यू प्रोग्राम" पर क्लिक करे।
यहाँ आपको तकनीकी जानकारी अपने बॉक्स में डालनी होगी।
डीडी फ्रीडिश में एमपीईजी-२ में केवल ६ फ्रीक्वेंसी चालू है, जिनको आप यहाँ 6 बार "ऐड न्यू प्रोग्राम" करके स्कैन कर सकते है और उनके सिग्नल्स भी देख सकते है।
ऊपर दी विंडो में केवल आपको "Trans Freq " ही बदलनी बाकि सब पहले जैसा रहने दे या कर ले।
ये 6 फ्रीक्वेंसी इस प्रकार है। -
11090/ 11170/ 11470/ 11510 / 11550 (वर्टीकल) / 11550 (हॉरिजॉन्टल)
सिंबल रेट सभी का 29500 ही रहेगा।
केवल 11630 को छोड़कर, इसका सिंबल रेट 3000 होगा और केवल डीडी फ्रीडिश के mpeg4 बॉक्स में ही ट्यून होगी।
सभी को एक एक करके स्कैन करने के बाद आप चैनल लिस्ट चेक करे।
इस विषय से सम्बंधित प्रश्न -
डीडी फ्रीडिश Mein Signal Setting Kaise Kare?
ऊपर दी गयी जानकारी स्टेप by स्टेप ही है, एक बार फिर से पढ़े।डीडी फ्री डिश की एलएनबी फ्रिकवेंसी क्या है?
डीडी फ्री डिश की एलएनबी फ्रिकवेंसी 09750-10600 है।डीडी फ्री डिश पर नए चैनल कैसे ऐड करें? or डीडी फ्री डिश के चैनल वापस कैसे लाएं?
इसके लिए आप मैन्युअली ट्यून करे और उसमे फ्रीक्वेंसी डाले। आपको बस पता करना है की कौन सा चैनल उसी सेटेलाइट या दिशा में फ्री हुआ है। इसकी जानकारी आप यहाँ से देख सकते है।डीडी फ्री डिश की चैनल फ्रिकवेंसी क्या है?
डीडी फ्री डिश की चैनल फ्रिकवेंसी देखने के लिए यहाँ जाए।डीडी फ्री डिश पर गए हुए चैनल वापस कब आएंगे mpg2 सेटअप बॉक्स में?
ये टीवी चैनल्स की कंपनी या ब्रॉडकास्टर पर निर्भर है की वो डीडी फ्रीडिश की ऑक्शन में भाग लेंगे या नहीं। इसके लिए आप लेटेस्ट ऑक्शन की जानकारी यहाँ से लेते रहे।Watch on YouTube -
मैं mpeg 2 में
जवाब देंहटाएंDevotional channel
केवल Sadhana bhakti
देख पा रहा हूं
Please help me
Sir, pls ddfree dish to available marathi news channel saam tv / Abp maza. any one channel to start.
जवाब देंहटाएंZee punjab haryana news services id full report
जवाब देंहटाएंबिना पेसे के एक पोगो केसे लाए
हटाएंमेरे सेट टॉप बॉक्स पर सारे न्यूज़ नाही म्यूजिक सॉन्ग नाही नाटक वाले कोई चैनल चल रहे हैं मुझे फ्रीक्वेंसी नंबर अपडेट कराएं न्यू वाले
जवाब देंहटाएं