डीडी फ्री डिश पर प्राइवेट HD चैनल्स भी जुड़ना शुरू होंगे

यह साल 2025 का पहला अपडेट है कि प्रसार भारती ने अपने दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाने और फ्री डीटीएच दर्शकों की मांगों को पूरा करने के लिए, दूरदर्शन प्रसार भारती ने एमपीईजी-4 स्ट्रीम पर प्राइवेट एचडी चैनल को अनुमति दी है। अर्थात प्राइवेट HD टीवी चैनल्स भी डीडी फ्री डिश पर MPEG-4 स्लॉट को रिज़र्व कर सकते है।  

जैसा कि आप जानते हैं कि हाल ही में प्रसार भारती ने डीडी फ्री डिश प्लेटफॉर्म पर 200 से अधिक एमपीईजी-4/एचडी स्लॉट जोड़े हैं। इसलिए प्रसार भारती ने डीडी फ्री डिश के लिए ईनीलामी नीति को संशोधित किया है और अपडेट की हुयी नीति दिशानिर्देश जारी किए हैं। 

प्रसार भारती ने अपने डीडी फ्री डिश प्लेटफॉर्म में स्लॉट के आवंटन के लिए ई-नीलामी पद्धति में उल्लेखनीय नीतिगत बदलाव लागू किए हैं -

  • सार्वजनिक प्रसारक ने एमपीईजी-4 स्ट्रीम पर एचडी चैनल शामिल करने का प्रावधान शामिल किया है।
  • नए शुरू किए गए एचडी चैनलों के लिए आरक्षित मूल्य सालाना 80 लाख रुपये होगा। - ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ से देखे
  • दूसरे दौर के लिए वृद्धिशील बोली राशि 1 लाख रुपये निर्धारित की गई है।
  • ये स्लॉट क्षेत्रीय और कम सेवा वाली शैलियों या भाषाओं के आधार पर आरक्षित भी होंगे। 
  • इसके अलावा विदेशी सार्वजनिक सेवा प्रसारकों के लिए भी स्लॉट आरक्षित करता है।इससे डीडी फ्री डिश पर चैनल पेशकशों में विविधता सुनिश्चित होगी।
दूरदर्शन प्रसार भारती ने एमपीईजी-4 स्ट्रीम पर प्राइवेट एचडी चैनल को अनुमति दी है। अर्थात प्राइवेट HD टीवी चैनल्स भी डीडी फ्री डिश पर MPEG-4 स्लॉट को र

हालाँकि इसके लिए डीडी फ्री डिश पर चैनल के नाम या लोगो में कोई भी बदलाव करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मंजूरी लेनी होगी, और सफल आवेदकों को उचित सिग्नल रिसेप्शन सुनिश्चित करने के लिए नई दिल्ली में डीटीएच अर्थ स्टेशन पर अपना खुद का सॅटॅलाइट रिसीवर देना होगा।

यहाँ से आप डीडी फ्री डिश की लेटेस्ट इ-ऑक्शन या हो चुकी ऑनलाइन इ-ऑक्शन के बारे में जानकारी ले सकते है। 

Official Source: Prasar Bharati Website - निजी सैटेलाइट टीवी चैनलों को डीडी फ्री डिश प्लेटफॉर्म के स्लॉट आवंटित करने के लिए ई-नीलामी पद्धति 2025


English

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow