डीडी फ्रीडिश के सिग्नल कैसे ठीक करें?

जैसा की हम जानते है कि हर साल वरसात के मौसम में ज्यादातर डिश ऐन्टेना के सिग्नल नहीं आते है, अगर वरसात हो रही है तब तो ठीक है, बंद होने के बाद एक बार फिर से सिग्नल आने शुरू हो जाते है लेकिन कभी कभी मौसम के साफ़ होने पर भी, हमें सिग्नल प्राप्त नहीं होते है। इसका कारण होता है की वरसात में तेज़ हवा और पानी के कारण डिश ऐन्टेना अपनी Satellite Position से हट जाता है। तो चलिए जानते है कि Free dish tv me No signal kaise thik kare अगर DD free dish signal quality 0 है तो -

इसे ठीक करने के लिए हमें बार बार Near By Market से DD Freedish के installation के लिए व्यक्ति बुलाना पड़ जाता है, हर बार 200 से 400 रुपये तक खर्च हो जाते है। 

डीडी फ्रीडिश के सिग्नल कैसे ठीक करें? Fix DD Freedish signal - 

डीडी फ्रीडिश के सिग्नल ठीक करने के तरीके -
  1. टीवी स्क्रीन देखकर सिग्नल ठीक करने का तरीका
  2. Satellite Finder की सहायता से सिग्नल ठीक करने का तरीका
  3. स्मार्टफोन की सहायता से  सिग्नल ठीक करने का तरीका

हालाँकि अगर आप थोड़ा सा टेक्निकल जानकारी रखते है तो इसे आप खुद ही Free DTH signal setting आसानी से कर सकते है -

लेकिन कुछ सावधानियां आपको रखनी चाहिए -

  1. वरसात के दिनों में चप्पल पहनकर ही डिश ऐन्टेना को छुए या हाथ पॉलिथीन से कवर कर ले। 
  2. अगर आप टेक्निकल चीज़ो को नहीं समझते तो यह काम आपके लिए नहीं है। 
  3. डिश ऐन्टेना अगर रिस्की जगह फिट है तब भी आपको रिस्क नहीं लेना चाहिए। 
  4. डिश ऐन्टेना के पास कोई लाइट का वायर न टच हो 
  5. अगर सिग्नल प्राप्त हो रहे है तो डिश के पीछे किसी नेल पोलिश या पेंट से मार्क करना न भूले ताकि अगली बार तुरंत सिग्नल मिला ले। 

डीडी फ्रीडिश के सिग्नल ठीक करने के तरीके -

डीडी फ्रीडिश के सिग्नल को ठीक करने के वैसे तो कई तरीके है लेकिन ज्यादातर लोग इन तरीको का इस्तेमाल ज्यादा करते है। तो चलिए जानते है कि TV  me No Signal aaye to kya kare या No Signal kaise thik kare -

टीवी स्क्रीन देखकर सिग्नल ठीक करें - 

आप अपने रिमोट से info दवाये, इसके बाद आपको प्राप्त होने वाले सिग्नल की क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों दिखने लगेगी।

अब आप डिश ऐन्टेना को हल्का सा दाए, हल्का बाए, फिर हल्का सा ऊपर या हल्का से नीचे करके, बार बार आपको टीवी स्क्रीन पर प्राप्त होने वाले सिग्नलस को देखना है। जहा आपके सिग्नल 55 प्रतिशत से ज्यादा आ जाए वही आप अपनी डिश ऐन्टेना के screw को टाइट करके कस सकते है। 

Satellite Finder की सहायता से  सिग्नल ठीक करें -

आप बाजार से किसी अच्छे ब्रांड का satellite db meter खरीद सकते है। कोशिश करे की 500 से 1000 के बीच का ले जो digial भी हो। Analog satellite db meter भी काम करता है लेकिन कभी कभी सिग्नल बताने में लेट हो जाता है। इसमें To LNB पोर्ट से LNB कनेक्ट करे और To Receiver  की तरफ सेट टॉप बॉक्स से आने वाली केबल को कनेक्ट करे। 

Satellite Finder की सहायता से सिग्नल ठीक करने का तरीका -

इसके बाद डिश ऐन्टेना को दाए बाए, ऊपर, नीचे करके सिग्नल प्राप्त करने की कोशिश करे। ऊपर वाले तरीके से सिग्नल की पुष्टि भी कर सकते है। पुष्टि होने पर अपने डिश ऐन्टेना को अच्छे से कस दे। 

मोबाइल की सहायता से  सिग्नल ठीक करें -

बिल्कुल ये टेक्नोलॉजी का ज़माना है तो अब आप स्मार्टफोन से भी अपने डिश ऐन्टेना के सिग्नल को मिला सकते है। 

ऐसे कई स्मार्टफोन एप्लीकेशन है जैसे कि - 

  1. Satellite Finder App
  2. Satellite Locator App
  3. Dish Anywhere
  4. Dish Align
  5. Satellite Pointer इत्यादि 

जिनकी सहायता से आप अवश्य ही डीडी फ्रीडिश के सिग्नल सेट कर पाएंगे । 

स्मार्टफोन की सहायता से  सिग्नल ठीक करने का तरीका -

उदाहरण के लिए आप Satellite Finder App को Google Play Store से डाउनलोड करके Install कर ले 

  • Satellite Finder App को Open करें, एप्लीकेशन को चलाने के लिए कुछ Setting पूछेगा जिसको Next करते जाएं, चाहे तो सेटिंग की अनुमति दे, लेकिन एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते समय के लिए ही अनुमति दे, ।
  • अब यह एप्लीकेशन आपसे आपका Location पूछेगा, जिसको Allow कर दे ।
  • यदि आपका मोबाइल लोकेशन नहीं ढूंढ पा रहा है और Error दिखा रहा है । तो मोबाइल Setting की  Location सेटिंग  में जा कर Low Power Consumption की जगह High Accuracy को Select करें ।
  • अब नया पेज खुलने पर Select Satellite पर क्लिक करें
  • अब आप GSAT-15 सॅटॅलाइट को सेलेक्ट करके, इसकी प्रथम फ्रीक्वेंसी 11090/V/29500 को सेलेक्ट कर ले।  फिर अपनी Elevation,  Azimuth को सिलेक्ट करें। 
  • अब अपने मोबाइल को एंटीना के LNB वाली रॉड पर लिटाकर रखे, छोड़ना नहीं है पकड़ कर रखना है। अब ऐन्टेना को दाए, बाए, ऊपर, नीचे करे, सिग्नल मिलने पर आपका मोबाइल वाइब्रेट करेगा, अब आप रिमोट से Info बटन दवाकर सिग्नल की पुष्टि कर सकते है। 

आशा करते है कि आपने किसी न किसी तरीके का इस्तेमाल करके अपना डिश ऐन्टेना का सिग्नल मिला लिया होगा, अगर कोई जानकारी अधूरी लग रही है या समझ में नहीं आया, कमेंट में प्रश्न पूछ ले, हम उसका उत्तर यहाँ आपके नाम के साथ अपडेट कर देंगे। 

Also Read -

क्या? डीडी फ्री डिश के सिग्नल नहीं आ रहे?

Set-Top Box मे Frequency भरने का क्या तरीका है?

अगर आप हाल ही के अपडेट की हुयी Free dish TV signal direction, New फ्रीक्वेंसी और DD Free dish signal setting 2023 देखना चाहते है तो  यहाँ से देखे 

डीडी फ्रीडिश के सिग्नल ठीक करने के तरीके - स्मार्टफोन की सहायता से  सिग्नल ठीक करने का तरीका, मोबाइल की सहायता से  सिग्नल ठीक करें, स्मार्टफोन की सहायता से  सिग्नल ठीक करने का तरीका, मोबाइल की सहायता से  सिग्नल ठीक करें, Satellite Finder की सहायता से सिग्नल ठीक करने का तरीका, Satellite Finder की सहायता से  सिग्नल ठीक करें, टीवी स्क्रीन देखकर सिग्नल ठीक करें


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow