फ्रीडिश पर DD Digishala के 50 से ज्यादा चैनल्स का विस्तार

 देश के लोगो को शिक्षित करने के लिए सरकार ने अपनी एक पहल जो digishala टीवी चैनल के रूप में शुरू की थी अब उसका कई गुना विस्तार किया गया है। भारत में Digitilization के कारण भारत विकासशील से अब विकसित देश होने की ओर तेजी से बढ़ रहा है लेकिन इसमें कई रुकावटे डाली जा रही है जैसे किं ऑनलाइन फ्रॉड, इंटरनेट से धोखेवाजी, Scam, झूठे व्यापार, झूठे प्रोडक्ट, वैश्यावृति, धर्म परिवर्तन, जुएं, Gaming की आड़ में धोखेवाजी, नशे का व्यापार ऐसी कई सामाजिक रोग है जो अब वे भी अपग्रेड होकर ऑनलाइन आ गए है। यहाँ तक कि पाकिस्तान जैसे पड़ौसी देशो के चोर अब ऑनलाइन चोरी या Scam करने में लगे पड़े है। कोई वेबसाइट हैक कर रहा है तो कोई मोबाइल और लैपटॉप हैक करके उसमे से व्यक्तिगत जानकारी चोरी कर रहा है। 

फ्रीडिश पर DD Digishala के 50 से ज्यादा चैनल्स का विस्तार


तो इसी प्रकार की समस्याओं से निपटने के लिए सरकार अब प्रत्येक अंतिम व्यक्ति को भी शिक्षित करने में लग गयी है। डीजीशाला टीवी चैनल के द्वारा टेक्नोलॉजी की शिक्षा, इंटरनेट पर सावधानी, इंटरनेट पर बिज़नेस या व्यापार, सुरक्षा के उपाय, इत्यादि जानकारी समझाना चाहती है ताकि देश के अंतिम छोर पर खड़ा व्यक्ति भी सुरक्षित हो, जागरूक हो और अपना स्वयं का कार्य करने की जानकारी रखता हो। 

अभी 50 से ज्यादा टीवी चैनल्स की टेस्टिंग चल रही है। ये चैनल्स DD Digishala 7 से लेकर DD Digishala 64 तक उपलब्ध है। इन चैनल्स की लिस्ट आप यहाँ से देख सकते है।

इसलिए डीडी फ्रीडिश पर पहले  डीजीशाला नाम का एक ही टीवी चैनल था लेकिन अभी 50 से ज्यादा टीवी चैनल्स की टेस्टिंग चल रही है। ये चैनल्स DD Digishala 7 से लेकर DD Digishala 64 तक उपलब्ध है। इन चैनल्स की लिस्ट आप जल्दी ही यहाँ से देख सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow