PM e-vidya के टीवी चैनल्स का विस्तार शुरू- 120 Test Signals

 PM e-vidya के टीवी चैनल्स के बारे में एक अपडेट है कि PM e-vidya के तहत चलने वाले टीवी चैनल्स में विस्तार देखा जा सकता है। क्युकी पिछले दिनों डीडी फ्रीडिश से MHRD प्रोग्राम के तहत चलने वाले 33 एजुकेशनल टीवी चैनल्स को अब MPEG-4 में अपग्रेड कर दिया गया है और ये चैनल्स अब नयी फ्रीक्वेंसी पर उपलब्ध है, MHRD चैनल्स की लिस्ट यहाँ से देख सकते है।

PM e-vidya के टीवी चैनल्स का विस्तार शुरू- 120 Test Signals


लेकिन डीडी फ्रीडिश पर PM e-vidya के टीवी चैनल्स के स्लॉट बड़ा दिए गए है, पहले PM e-vidya के चैनल क्लास एक से लेकर १२ तक के लिए एक एक चैनल चालू किया गया था लेकिन अब PM e-vidya चैनल नंबर 1 to 80 और 81 से लेकर चैनल नंबर 120 तक उपलब्ध है। अर्थात पहले 12 स्लॉट थे और अब 120 स्लॉट है। अर्थात अब PM e-vidya के टीवी चैनल्स देश के अलग अलग राज्यों के लिए अपने अपने पाठ्यक्रम के साथ है जैसे कि हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरला आदि राज्यों के लिए भी PM e-vidya के चैनल्स शुरू किये जा रहे है। 

डीडी फ्रीडिश पर PM e-vidya के टीवी चैनल्स के स्लॉट बड़ा दिए गए है, पहले PM e-vidya के चैनल क्लास एक से लेकर १२ तक के लिए एक एक चैनल चालू किया गया था लेकिन अब PM e-vidya चैनल नंबर 81 से लेकर चैनल नंबर 120 तक उपलब्ध है।
Image Courtesy/source - https://pmevidya.education.gov.in/

PM eVidya TV Channels in MPEG-4 Frequency Wise

1st 10970 TP Frequency in MPEG-4

10970 V 29500

2nd 11000 TP Frequency in MPEG-4

11000 V 29500

3rd 11130 TP Frequency in MPEG-4

11130 V 29500


तो वही दूसरा अपडेट यह है कि MHRD के टीवी चैनल्स जो कि उच्चतम शिक्षा के लिए थे वे हट गए है, वे चैनल्स अन्य MPEG-4 स्लॉट पर, ये चैनल्स अब नयी फ्रीक्वेंसी पर उपलब्ध है, MHRD चैनल्स की लिस्ट यहाँ से देख सकते है।  ।   

PM-eVidya चैनल्स की लिस्ट को यहाँ अपडेट करेंगे। 

यह भी पढ़े - MHRD स्वयंप्रभा के टीवी चैनल्स अब डीडी फ्रीडिश पर MPEG-2 स्लॉट से MPEG-4 स्लॉट पर शिफ्ट होंगे। 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow