MHRD स्वयंप्रभा के टीवी चैनल्स MPEG-2 से MPEG-4 पर शिफ्ट

डीडी फ्रीडिश को देखने वालो के लिए एक अच्छा अपडेट है, क्युकी अब ये टीवी चैनल्स MPEG-2 टेक्नोलॉजी से MPEG-4 में उपलब्ध है। इसे हम इस प्रकार से समझेंगे -

अगर आपके सेट टॉप बॉक्स ऑटो स्कैन या Blind Scan  करने के बाद भी MHRD के टीवी चैनल्स नहीं आ रहे है तो हो सकता है आप MPEG-2 सेट टॉप बॉक्स इस्तेमाल कर  रहे है। अब आपको अपना सेट टॉप बॉक्स को अपग्रेड करने की आवश्यकता होगी।  आप बाजार में MPEG-4 सेट टॉप बॉक्स के बारे में जरूर पूछे, मार्किट में मिलने वाले ज्यादातर MPEG-4 बॉक्स HD में ही उपलब्ध है। इसलिए आप MPEG-4 प्रसार भारती द्वारा authorized या MPEG-4 HD फ्री-टू-एयर बॉक्स ले सकते है। 

MHRD स्वयंप्रभा के टीवी चैनल्स MPEG-2 से MPEG-4 पर शिफ्ट


फ़िलहाल ये 34 MHRD एजुकेशनल टीवी चैनल्स डीडी फ्रीडिश पर उपलब्ध नहीं हो सकते है लेकिन ये 7 जून से आपको लगातार प्राप्त होंगे। 

MHRD स्वयंप्रभा के टीवी चैनल्स MPEG-2 से MPEG-4 पर उपलब्ध

जल्दी ही हम उन MHRD स्वयंप्रभा के टीवी चैनल्स की लिस्ट को यहाँ अपडेट करेंगे। 


यह भी पढ़े - PM e-vidya के टीवी चैनल्स का विस्तार शुरू, अब 40 स्लॉट में अलग अलग राज्यों के लिए मिलेंगे एजुकेशनल टीवी चैनल्स अर्थात एक क्लास का एक चैनल। Test signals शुरू   


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow