एक समय होता था, जब फ्री सेट टॉप बॉक्स के मामले में बाजार में ज्यादा ऑप्शन उपलब्ध नहीं थे, क्युकी तब लोगो के पास साधारण टीवी सेट होते थे, और सभी डीडी फ्री डिश टीवी चैनल्स सिर्फ स्टैण्डर्ड क्वालिटी या SD में ही चलते थे।
लेकिन पिछले कुछ सालो में भारत ने तेज़ी से विकास किया है, अब ज्यादातर माध्यम परिवारों में भी साधारण CRT टीवी जगह LED TV, LCD TV या स्मार्ट टीवी ने ले ली है।
तो इस बदलाव को देखते हुए डीडी फ्री डिश भी अपने टीवी चैनल्स को SD से HD में और MPEG-2 से MPEG-4 में बदलने में लगा हुआ है, अब जल्दी ही हो सकता है कि सभी टीवी चैनल्स HEVC में बदल जाए। क्युकी इससे चैनल संख्या, पिक्चर क्वालिटी और ऑडियो क्वालिटी की गुणवत्ता बहुत ही उच्च क्वालिटी की हो जाती है।
इस अपग्रेड के बारे में जानकारी आपको यहाँ से मिल जाएगी।
लेकिन हम जानना चाहते है कि मुफ़्त चैनलों के लिए कौन सा सेट टॉप बॉक्स सर्वोत्तम है? तो आज हम जानेगे कि अगर हम 2024 में नया फ्री DTH का सेट टॉप बॉक्स खरीद रहे है तो कौन बॉक्स लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बना हुआ है। ताकि हम एक अपग्रेडेड बॉक्स घर लेकर आये।
यूट्यूब पर हज़ारो यूट्यूबर है, जो अलग अलग सेट-टॉप बॉक्स (जिनसे वे कमीशन लेते है या स्वयं बेंचते है) के वीडियो बनाते है और उन्हें अच्छा ख़राब बताते है। लेकिन इस जानकारी के बाद आपको अपने मोबाइल का डाटा बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। क्युकी आप स्वयं स्पेस्लिस्ट बन जायेंगे।
तो आपको नया बॉक्स खरीदते समय ये टेक्नोलॉजी याद रखनी चाहिए। -
सॅटॅलाइट टेक्नोलॉजी -
भारत में पहले DVB-S सॅटॅलाइट टेक्नोलॉजी का उपयोग होता था,लेकिन अब 95 प्रतिशत टीवी चैनल्स DVB-S2 तकनीक को अपना लिए है। और सॅटॅलाइट टेक्नोलॉजी में नयी तकनीक DVB-S2X है जो कि DVB-S2 तकनीक का एक्सटेंडेड वर्जन है। फिलहाल अभी सॅटॅलाइट टीवी चैनल्स ने ये तकनीक नहीं अपनाई है लेकिन इस तकनीक के माध्यम से चलने वाले सॅटॅलाइट टीवी चैनल्स को प्राप्त करने के लिए सेट टॉप बॉक्स मार्किट में पहले से ही उपलब्ध है। तो आप चाहे तो इस लेटेस्ट तकनीक के साथ वाला बॉक्स भी खरीद सकते है।
पिक्चर क्वालिटी -
भारत में पहले MPEG-2 पिक्चर क्वालिटी का उपयोग होता था,लेकिन अब 95 प्रतिशत टीवी चैनल्स MPEG-4/HD तकनीक को अपना लिए है। लेकिन बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए आज नयी तकनीक H.265 / HEVC 10बिट्स HD के साथ है, जिसका प्रयोग अब भारत में कुछ पे DTH सर्विस करने भी लगी है, श्रीलंका की फ्रीसैट भी इसका इस्तेमाल कर रही है। इस तकनीक के माध्यम से चलने वाले सॅटॅलाइट टीवी चैनल्स को प्राप्त करने के लिए सेट टॉप बॉक्स भी मार्किट में पहले से ही उपलब्ध है। तो आप चाहे तो इस H.265 / HEVC 10बिट्स लेटेस्ट तकनीक के साथ वाला बॉक्स भी खरीद सकते है।
ऑपरेटिंग सिस्टम -
इससे पहले मार्किट में फ्री DTH के टीवी चैनल्स के लिए सिर्फ Linux based सेट टॉप बॉक्स ही आते थे, जैसे पहले कीपैड वाले मोबाइल ही चलते थे जो की वे भी एक तरह से Linux based ही होते थे। जिसमे कम RAM, कम मेमोरी और सस्ते में भी काम हो जाता था। लेकिन आज लोगो को बेहतर पिक्चर क्वालिटी के साथ साथ बेहतर फीचर्स भी चाहिए होते है। इसलिए आज ये सेट टॉप बॉक्स भी कई हैवी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने लगे है। जैसे की एंड्राइड हाइब्रिड सेट टॉप बॉक्स जिसमे OTT और डीडी फ्री डिश चैनल्स या डबल ट्यूनर का सेट टॉप बॉक्स जिसमे डिश ऐन्टेना और डिजिटल टीवी के टीवी चैनल्स भी चल जाते है, जो इंटरनेट के लिए Wifi या LAN से जुड़ जाते है, ब्लूटूथ वाला रिमोट होता है, Voice असिस्टेंस होता है, गूगल प्लेस्टोर होता है। Chrome Browswer तक होता है।
तो आप इन 3 फीचर्स के साथ आज २०२४ में सेट टॉप बॉक्स ढूंढ सकते है, और ये आसानी से मार्किट में मिल भी जाते है, बस आपको सही जानकरी होनी चाहिए।
इस जानकारी से आशा है कि अब आप किसी भी यूट्यूबर के झांसे में आकर अपना समय, इंटरनेट डाटा और पैसा बर्बाद नहीं करेंगे। क्युकी अब आप खुद जानते है कि मुफ़्त चैनलों के लिए कौन सा सेट टॉप बॉक्स सर्वोत्तम है।
ध्यान दे - फ़िलहाल हमें बाजार में ऐसा कोई सेट टॉप बॉक्स नहीं मिला जो इन तरह से अपग्रेडेड है, अर्थात लेटेस्ट DVB-S2X हो + HEVC 10 Bits हो + अपग्रेडेड Os हो। इसलिए इसकी जानकारी आपको दे दी, अब अपनी आवश्यकतानुसार सेट टॉपबॉक्स को चुन सकते है।
Symbolic image |
कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बताये की ये जानकरी कैसी लगी,सही है या गलत।
Also Read -
डीडी फ्री डिश से एंपलीफायर कैसे बनाएं?
डीडी फ्रीडिश के सिग्नल कैसे ठीक करें?
मैं अपनी डीडी फ्री डिश सिग्नल स्ट्रेंथ कैसे बढ़ाऊं?
क्या डीडी फ्रीडिश Dolby Atmos को सपोर्ट करता है?