डीडी फ्री डिश से एंपलीफायर कैसे बनाएं?

अगर आप डीडी फ्रीडिश के सेट-टॉप बॉक्स से अपने घर का होम थिएटर या स्पीकर बजाना चाहते है तो ये जानकारी  आपके लिए है। 

सबसे पहले आपको ये देखना होगा की आपके पास सेट-टॉप बॉक्स कौन सा है। अगर आपके पास मार्केट में उपलब्ध सस्ता बॉक्स है जो 500 रुपये के आस पास आता है। उसमे पहले से ही ऑडियो एम्पलीफायर आता है जिसमे आप छोटे मोटे स्पीकर लगा सकते है। जैसा की आप नीचे पिक्चर में देख रहे है। 

डीडी फ्री डिश से एंपलीफायर कैसे बनाएं? डीडी फ्री डिश से मिनी एम्पलीफायर कैसे बनाये, Dth box में Audio board लगाने का सबसे आसान तरीका सीख लो, सेटअप बॉक्स को बनाएं Bluetooth Amplifier, सेट टॉप बॉक्स मैं ऑडियो बोर्ड लगाना सीखें

अगर ये ऊपर पिक्चर वाला सेट टॉप बॉक्स आपके नहीं है या आपके सेट टॉप बॉक्स में ये ऑडियो एम्पलीफायर नहीं है तो आप किसी भी सेट-टॉप बॉक्स में ऑडियो एम्प्लॉयर लगा सकते है। यहाँ आपको दो तरीके बताते है। 

External Audio Amplifier (बाहरी ऑडियो एम्पलीफायर ) -

ये सबसे बढ़िया तरीका है और हर किसी को इसी का इस्तेमाल करना चाहिए क्युकी इसमें आपके मुख्य सेट टॉप बॉक्स को खोलना नहीं पड़ता जिससे उसकी वार्रन्टी ख़राब नहीं होती और आपको किसी भी तरह का इलेक्ट्रिक खतरा भी नहीं होता। 

इसके लिए आप ऑनलाइन ऑडियो एम्पलीफायर या होम थिएटर सस्ते से सस्ता और महंगा जैसा आप चाहे अपने बजट और शौक के हिसाब से आर्डर कर सकते है। 

External Audio Amplifier को जोड़ने का तरीका - 

यह कोई राकेट साइंस नहीं है। आपको अपने सेट टॉप बॉक्स के Red और White ऑडियो पोर्ट से सीधे-सीधे AV केबल की मदद से अपने ऑडियो एम्पलीफायर या होम थिएटर से जोड़ सकते है। आप चाहे तो सस्ते से सस्ता FM प्लेयर भी बजा सकते है जिसमे ऑडियो इनपुट लगाने का ऑप्शन होता है। 

Internal Audio Amplifier (अंदरूनी ऑडियो एम्पलीफायर ) -

यह उन लोगो के लिए है जो रिपेयर जानते है अर्थात सोल्डरिंग करना होता है और उसके बारे में जानकारी रखते है। अगर आपको बिलकुल जानकारी नहीं है  तो आप यूट्यूब वीडियो देखकर खतरा मोल न ले। इसमें आपका मुख्य सेट टॉप बॉक्स ख़राब भी हो सकता है। 

Internal Audio Amplifier को जोड़ने का तरीका - 

इसके लिए आपको Internal Audio Amplifier Board या Circuit को आपको खरीदना होगा ये भी आपको ऑनलाइन बड़े आराम से मिल जायेगा। इस बोर्ड में आपको निर्देश लिखे हुए मिल जायेगे अगर नहीं लिखे तो साथ में मैन्युअल मिल जायेगा। 

फिर भी आपको उन निर्देश का मतलब समझा देते है। 

Audio IN - 

(Right IN < - > Left IN)

इस जगह पर आपको अपने सेट टॉप बॉक्स से आने वाली ऑडियो केबल को सोल्डरिंग करनी होगी या फिर आप इनपुट लगाने के लिए RCA कनेक्टर  को सोल्डरिंग कर सकते है। ताकि आपकेबल को सुविधानुसार समय समय पर हटा और लगा सके। 

Audio Out- 

(Right Out < - > Left Out)

इस जगह पर आपको अपने स्पीकर को जाने वाली ऑडियो केबल को सोल्डरिंग करनी होगी या फिर आप आउटपुट केबल लगाने के लिए RCA कनेक्टर  को सोल्डरिंग कर सकते है। ताकि आपकेबल को सुविधानुसार समय समय पर हटा और लगा सके। 

12V+ -

इसमें आपको अपने ट्रांसफर से आने वाले RED वायर अथवा (+) केबल को सोल्डरिंग करना है। 

12V -

इसमें आपको अपने ट्रांसफर से आने वाले ब्लैक वायर अथवा (-) केबल को सोल्डरिंग करना है। 

Sensor  -

अगर आपके Internal Audio Amplifier Board में किसी सेंसर, USB Port या अन्य के लिए निर्देश है और उसे आप जोड़ना चाहते है तो जोड़ सकते है। 

अगर आपके मन में किसी अन्य प्रकार का प्रश्न है तो जरूर बताये ताकि इस प्रकार की जानकारी हम फ्रीडिश हिंदी ब्लॉग वेबसाइट के FAQs सेक्शन में देते रहे। 

सेटअप बॉक्स को बनाएं Bluetooth Amplifier, सेट टॉप बॉक्स मैं ऑडियो बोर्ड लगाना सीखें



English

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow