क्या डीडी फ्रीडिश Dolby Atmos को सपोर्ट करता है?

 एक डीडी फ्रीडिश व्यूअर ने  हमें contact @freedish.in पर ईमेल करके पूछा है कि डीडी फ्रीडिश में डॉल्बी अट्मॉस कैसे चलाये। 

 यहाँ डीडी फ्री डिश में डॉल्बी अट्मॉस से सम्बंधित जानकारी दे रहे है। 

टीवी चैनल्स का ब्रॉडकास्ट -

आज, 22 जनवरी, 2024 तक, अभी तक कोई टीवी चैनल्स डीडी फ्री डिश पर इस प्रीमियम ऑडियो सर्विस की फीड को प्रदान नहीं करता है। डॉल्बी अट्मॉस के लिए बहुत ज्यादा ब्रैंडविड्थ की आवश्यकता होती है, साथ ही साथ इसके लिए लाइसेंस और टीवी चैनल पर आने वाला कंटेंट भी डॉल्बी अट्मॉस में रिकॉर्ड अर्थात तैयार किया हुआ, होना चाहिए। 

डॉल्बी अट्मॉस वाला सेट-टॉप बॉक्स -

आज, 22 जनवरी, 2024 तक कोई भी फ्री-टू-एयर सेट-टॉप बॉक्स नहीं है जो विशेष रूप से डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट  करता हो। ऐसा इसलिए है क्योंकि डॉल्बी एटमॉस को अतिरिक्त बैंडविड्थ और लाइसेंसिंग शुल्क की आवश्यकता होती है, जो मुफ्त में संभव नहीं होगा। 

डॉल्बी अट्मॉस ऑडियो को कन्वर्ट करना -

आज, 22 जनवरी, 2024 में ऐसा कोई एक्सट्रैक्टर या कनवर्टर नहीं है जो डॉल्बी अट्मॉस को एनालॉग में कन्वर्ट कर सके।

सलाह - अगर आप डीडी फ्री डिश में सराउंड साउंड का आनंद लेना चाहते है तो आप Prologic-1 या Prologic-2 वाले कनवर्टर का इस्तेमाल कर सकते है। 

क्या डीडी फ्रीडिश Dolby Atmos को सपोर्ट करता है?
डिस्क्लेमर - डॉल्बी अट्मॉस का नाम और लोगो एक रजिस्टर ट्रेडमार्क है। 

English

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow