क्या आपको नयी फ्रीक्वेंसी पर सिग्नल प्राप्त नहीं हो रहे?

जैसा की हमने अभी कुछ दिनों पहले अपडेट दिया था कि डीडी फ्रीडिश में अभी तक का सबसे बड़ा विस्तार और तकनीकी सुधार हुआ है। सबसे विस्तार अर्थात सबसे ज्यादा स्लॉट एक साथ जोड़े गए है और सबसे बड़ा तकनीकी सुधार अर्थात शैक्षिणिक टीवी चैनल्स को MPEG-2  से MPEG-4 में बदला गया है। 

उसके लिए  GSAT-15 Satellite से नयी फ्रीक्वेंसी को भी शुरू किया गया है, पहले 9 TP लिस्ट का इस्तेमाल किया जाता था जो अब बढ़कर 13 हो गयी है। जिन्हे आप यहाँ से देख सकते है। 

क्या आपको नयी फ्रीक्वेंसी पर सिग्नल प्राप्त नहीं हो रहे? Are you not receiving signal on all transponders?

लेकिन हो सकता है कि आपको कुछ फ्रीक्वेंसी का सिग्नल न मिले। यह पोस्ट बस इसी आपके  प्रश्न के उत्तर के लिए है अगर आपको इन नयी फ्रीक्वेंसी का सिग्नल नहीं मिल रहा है तो इसका कारण -

  1. या तो आप अनब्रांडेड ku-Band LNB इस्तेमाल कर रहे है जो बिना बिल का सस्ता डिफेक्टेड LNB होती है जो केवल  Vertical सिग्नल को प्राप्त करने में ही शक्षम है। इसके बारे में विस्तार से जानकारी । 
  2. या आप अनब्रांडेड बिल्कुल हल्का डिश ऐन्टेना इस्तेमाल कर रहे है जिसे आपने ईट या पत्थर से टिका कर खड़ा कर रखा है। आमतौर पर गांव में ऐसा ज्यादा देखने को मिलता है। इसके बारे में हमने विस्तार से जानकारी पहले ही दे दी है
  3. या आपका अनब्रांडेड सेट टॉप बॉक्स में समस्या है जो केवल 13 वाल्ट की सप्लाई आउटपुट दे रहा है, इसके बारे में हम अगले दिनों में जानकारी देंगे। 

तो ये तीन कारण हो सकते है जिससे आपको सभी ट्रांसपोंडर पर सिग्नल प्राप्त नहीं हो रहे होंगे ? 

अगर आपको कोई अन्य कारण लग रहा है तो कमेंट के माध्यम से बता सकते है। 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url