अगर आप बाजार से अपने डिश ऐन्टेना के लिए सबसे सस्ती LNB खरीदते है और फिर आप चाहते है पूरे सिग्नल आये, तो ये असंभव है क्युकी वह LNB सस्ती क्यों है पहले उस पर आपको विचार करना चाहिए। यहाँ हम आपको कुछ महत्वपूर्ण तथ्य बता रहे है ताकि आपको समझ में आ जाए कि डीडी फ्रीडिश के लिए सस्ती LNB नहीं बल्कि अच्छी LNB ही लेना चाहिए।
यहाँ हम एक पल के लिए मान लेते है की आपका DTH ऐन्टेना ब्रांडेड और अच्छी तरह से फिट है। और सेट टॉप बॉक्स भी ब्रांडेड और अच्छी तरह से काम कर रहा है। लेकिन फिर भी नई फ्रीक्वेंसी के सॅटॅलाइट सिग्नल प्राप्त नहीं हो रहे है, तो अब हम केवल और केवल LNB के बारे में बात करेंगे।
अगर आप नयी फ्रीक्वेंसी को मैन्युअली Add Transponder में जाकर एक एक करके भरते है और वहां आपको सिग्नल बहुत कम या नहीं प्राप्त हो रहे तो
हम यहाँ कुछ चीज़ो को लेकर Troubleshooting करेंगे।
LNB की Build क्वालिटी ख़राब होना -
बाज़ार में 99.99 प्रतिशत दुकानदार LNB की गारंटी या वार्रन्टी नहीं देते है। ये LNB दूसरे देशो से इम्पोर्ट किया गया रिजेक्टेड माल होता है। जिसमे सिग्नल 50 से 60 प्रतिशत ही प्राप्त होते है। इसमें कितने भी कोशिश कर ले अच्छे सिग्नल प्राप्त नहीं होते है।
Troubleshooting - अनब्रांडेड होती है, देखने में Build क्वालिटी बिलकुल बेकार लगती है, कोई वार्रन्टी नहीं होती, अन्य LNB से काफी सस्ती होती है। इन्हे लेने से बचे। इसे ब्रांडेड LNB से बदले।
LNB में एक पोलेरिटी ख़राब होना -
अगर आप LNB का दाम देखकर खरीद रहे है। तो यहाँ ये समस्या हो सकती है क्युकी ये भी रिजेक्टेड माल होता है। क्युकी अभी तक डीडी फ्रीडिश भी अपने चैनल के लिए एक ही polarity (Vertical ) का इस्तेमाल करती थी तो इम्पोर्ट करने वाले व्यापारी रिजेक्टेड माल को भारत के बाज़ार में चला देते थे। गांव के लोग सस्ती के चक्कर में खरीद लेते थे। चूँकि अब डीडी फ्रीडिश के टीवी चैनल्स Vertical के साथ साथ Horizontal पर भी ब्रॉडकास्ट होने शुरू हो गए है तो अब आपको नयी फ्रीक्वेंसी जो Horizontal पर है उसमे सिग्नल प्राप्त होने में समस्या हो सकती है।
Troubleshooting - अपने सेट टॉप बॉक्स को ब्लाइंड स्कैन करके देखे, FTA mode में All करके। इससे encrypted Paid टीवी चॅनेल्स भी स्कैन हो जायेगे, उसमे आप देखे कि क्या कोई Horizontal वाला चैनल आ रहा है या नहीं। इससे आपको क्लियर हो जायेगा की LNB की पोलेरिटी सही है या ख़राब।
LNB का फोकल पॉइंट ख़राब होना -
अगर आपको ऐसी LNB का अनुभव हो तो याद करे कि मार्किट की सस्ती LNB को जब डिश ऐन्टेना पर रोटेट करेंगे या घडी की दिशा में घुमाएंगे तो LNB का जो कनेक्टर है वो कभी दाए या बाए या कभी कभी ऊपर भी हो जाता है तभी सिग्नल आते है। अर्थात आपकी सस्ती LNB का फोकल पॉइंट ख़राब है।
Troubleshooting - इस प्रकार की LNB को हटाकर ब्रांडेड LNB ही लगाए, जिसमे केबल का कनेक्टर जमीन की तरफ रहता है।
LNB का इनवॉइस मिलने में समस्या -
ज्यादातर दूकानदार LNB का बिल नहीं देते है, और अगर बिल मांगो तो कहते है कि 18% GST अलग से लगेगा। यह बहाना LNB में ही नहीं आजकल 99 प्रतिशत चीज़ो के खरीदने पर दिया जाता है। जबकि ये झूठ होता है। LNB भारत में बनती हो या इम्पोर्ट होती हो, इस पर GST पहले ही भर दिया जाता है। इसके बाद बेंचते समय दुकानदार केवल प्रॉफिट में से GST सरकार को देता है। जो बिल न बनाकर उसकी जेब में जाता है। जबकि वह पीछे से GST भी क्लेम करके रिफंड ले लेता है। इसलिए GST इनवॉइस अवश्य ले।
अगर फिर भी नई फ्रीक्वेंसी के सिग्नल प्राप्त नहीं हो रहे? तो समझे क्यों?
Image Source: Amazon.in