जी हाँ। ये बात बिलकुल सही है कि अगर आपने बाजार से लोकल या बिना ब्रांड का डिश ऐन्टेना लगा रखा है तो वो अब आपके लिए बेकार तो नहीं लेकिन नए आने वाले टीवी चैनल्स को दिखाने में सक्षम नहीं होगा। इसका कारण यह हैं कि पहले डीडी फ्रीडिश में एक फ्रीक्वेंसी को छोड़कर सभी फ्रीक्वेंसी के लिए Vertical feed का उपयोग किया जा रहा था। लेकिन अब अन्य फ्रीक्वेंसी भी Horizontal feed के लिए शुरू की गयी है। जो इस प्रकार है।
- 11550 / H / 29500
- 11630 / H / 29500
- 11670 / H / 29500
- 11510 / H / 29500 (फिलहाल बंद है)
नोट - हालाँकि अभी Testing चल रही है तो हट सकती है, सिग्नल भी कम ज्यादा हो रहा है।
बाज़ार के लोकल डिश ऐन्टेना क्यों नहीं चलेंगे?
बाज़ार के लोकल डिश ऐन्टेना इसलिए नहीं चलेंगे, क्युकि लोकल डिश ऐन्टेना को इस प्रकार से बनाया गया है कि वे Vertical Feed के सिग्नल ही प्राप्त ही कर सके। इस प्रकार के डिश ऐन्टेना लम्बे (खड़े हुए में) होते है। इनमे चौड़ाई न के बराबर होती है क्युकी लोकल फैक्ट्रियां उसमे से लोहा या मेटल शीट बचाती है। ये किसी भी प्रकार के सिग्नल प्राप्त करने के नियम इत्यादि को नहीं मानती है इसलिए वे इस तरह के डिश ऐन्टेना बाजार में दुकानदारों को 160 से लेकर 250 में दे पाते है। फिर दुकानदार इन्हे 400 से 500 में ग्राहकों को बेंचते है।
लेकिन ब्रांडेड और Ku-Band की दोनों फीड को प्राप्त करने वाला ऐन्टेना बनाने के लिए अच्छा मेटल, डिश ऐन्टेना की साइज और Horizontal, vertical दोनों फीड प्राप्त करने में सक्षम हो, ये महंगा पड़ता है। ये दुकानदारों को 350 से 500 के आस पड़ता है, इसलिए उनको बेंचने में समस्या आती है, महंगा होने चक्कर में लोग सस्ता ऐन्टेना ले लेते है, जो एक बरसात नहीं निकाल पता और जंग लगकर ख़राब हो जाता है, जबकि ब्रांडेड अच्छे मेटल और अच्छी कोटिंग वाला ऐन्टेना सालों साल चलता है जैसे अन्य DTH कंपनियों का चलता है।
Note - Tata Sky antenna image used just for an example and education.इसलिए कोशिश करे ब्रांडेड, GST बिल के साथ ही डीडी फ्री डिश ऐन्टेना को ख़रीदे। इससे आपको सभी फ्रीक्वेंसी के सिग्नल मिलेंगे तो 300+ से ऊपर चैनल भी प्राप्त होंगे, हर साल बरसात के बाद Installation और DTH ऐन्टेना में पैसे बर्बाद नहीं होंगे।
अन्य जानकारियों के लिए याद रखे Freedish.in
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न-
कौन सा डिश एंटीना सर्वोत्तम है?
जो डीडी फ्री डिश ऐन्टेना GST Invoice, गारंटी और वारंटी के साथ मिलता है, जो अच्छी मेटल और अच्छी कोटिंग से बना हो।
डीडी फ्री डिश के लिए कौन सा सैटेलाइट सबसे अच्छा है?
डीडी फ्री डिश के लिए GSAT-15 सा सैटेलाइट सबसे अच्छा है?
सर्वोत्तम सिग्नल प्राप्त करने के लिए मैं अपना डीडी फ्री डिश एंटीना कैसे सेट करूं?
इसके लिए आपको डीडी फ्री डिश एंटीना सेट करने का तरीका यहाँ से सीखना चाहिए।
डीडी फ्री डिश की फ्रीक्वेंसी क्या है?
डीडी फ्री डिश की फ्रीक्वेंसी आप यहाँ से देख सकते है।
सबसे अच्छा एंटीना आकार क्या है?
सबसे अच्छा एंटीना 60 x 70 CM या इससे बड़ा ऐन्टेना अच्छा सिग्नल प्राप्त कर सकता है।