प्रसार भारती ने इस Tokyo Olympics 2021 के मौके देश के लिए दूरदर्शन का एक नया HD चैनल शुरू किया है जिसका नाम डीडी स्पोर्ट्स HD है। डीडी स्पोर्ट्स HD चैनल का शुभारंभ इस Tokyo Olympics 2021 के दौरान इसलिए किया गया है ताकि देशवाशी फ्री में Olympics के खेलो का आनंद हाई डेफिनेशन पिक्चर क्वालिटी में ले सके। ऐसा भारत में पहली बार हो रहा है जब भारत के जन सामान्य लोगो को सरकार इतना ख्याल रखे।
लॉकडाउन के समय प्रसार भारती ने लोगों की पसंद और मांग के मुताबिक दूरदर्शन के चैनलों पर कार्यक्रम दिखाए थे और एक बार फिर भारत सरकार ने युवाओं और बच्चो की खेल में रूचि बढ़ाने के लिए टोक्यो ओलंपिक 2021 का सीधा प्रसारण हाई डेफिनेशन में देखने के लिए एक नया HD चैनल डीडी स्पोर्ट्स एचडी लॉन्च किया।
प्रसार भारती के द्वारा अब तक दूरदर्शन के 5 HD चैनल्स फ्री में उपलब्ध है। ये चैनल्स है -
- डीडी इंडिया HD
- डीडी न्यूज़ HD
- डीडी नेशनल HD
- डीडी स्पोर्ट्स HD
कैसे देखे डीडी स्पोर्ट्स HD चैनल?
डीडी स्पोर्ट्स HD चैनल फिलहाल दूरदर्शन फ्री डिश पर उपलब्ध है, और यह चैनल दूरदर्शन की टेररिस्ट्रियल नेटवर्क DTT पर भी उपलब्ध है। अगर आप केबल टीवी और अन्य DTH के सब्सक्राइबर है तो इस चैनल की डिमांड कर सकते है।
डीडी स्पोर्ट्स HD चैनल की फ्रीक्वेंसी आप यहाँ से देख सकते है।
0 टिप्पणियाँ