अगर आप डीडी फ्रीडिश ऐन्टेना के सिग्नल ठीक चाहते है तो जानकारी आपके लिए है। यहाँ हम मानकर चलते है की आपके डीडी फ्रीडिश सेट-टॉप बॉक्स में या तो नो सिग्नल है या फिर आप नया डिश ऐन्टेना लगाना चाहते है।
सबसे पहले आपको डीडी फ्रीडिश की एक्सेसरीज आपको लोकल मार्किट से खरीदनी होगी हालाँकि अगर लोकल बाजार में नहीं मिल रहा तो ऑनलाइन अमेज़न जैसी वेबसाइट के द्वारा मिल जायेगा।
डीडी फ्रीडिश एक्सेस्सरीज़ में निम्न चीज़े आवश्यक रूप से होनी चाहिए।
- डिश ऐन्टेना
- फ्री-टू-एयर सेट टॉप बॉक्स या आई-केस सेट-टॉप बॉक्स
- डिश ऐन्टेना से लेकर सेट टॉप बॉक्स तक कोएक्सिअल केबल
- कनेक्ट करने के लिए कम से कम दो कोएक्सिअल कनेक्टर्स
- डिश ऐन्टेना से सिग्नल प्राप्त करने के लिए एक एलएनबी
सिस्टम की फिटिंग कैसे करे? (इंस्टालेशन )-
सबसे पहले डिश ऐन्टेना पर एलएनबी को कसे नीचे दी गयी फोटो के अनुसार
- अब डिश ऐन्टेना माउंट अर्थात स्टैंड को छत या दीवाल पर फिट करे, लेकिन ध्यान रहे पूर्व दिशा एक दम क्लियर होनी चाहिए।
- डिश ऐन्टेना लगाने के बाद कोएक्सिअल केबल निकाले उसके दोनों तरफ कनेक्टर फिट करे।
- अब इस केबल को अपने सेटटॉप बॉक्स और डिश ऐन्टेना से जोड़े।
- अब अपने आस पास के पड़ोसियों के डिश ऐन्टेना की फिटिंग देखे। जिस दिशा में उन्होंने डिश ऐन्टेना (मुख्य रूप से डिश टीवी, ज़िंग डिजिटल, या Sun डायरेक्ट आदि के ) लगा रखे है उसी दिशा अर्थात उसी पोजीशन में अपने डिश ऐन्टेना को फिट करना है, लेकिन अब उसे अभी टाइट नहीं करना है।
- अब टीवी के पास आकर सेट टॉप बॉक्स को टीवी से जोड़े HDMI या AV केबल के द्वारा।
फ्री डिश में नो सिग्नल आये तो क्या करें?
अब हो सकता है आपको नो सिग्नल दिखाई दे। तो इसके लिए अब आपको अपना डिश ऐन्टेना सही दिशा या पोजीशन में लगाना है। अपने रिमोट से इन्फो बटन दवाकर सॅटॅलाइट सिग्नल की क्वालिटी देखे।
अब डिश ऐन्टेना के पीछे खड़े होकर डिश ऐन्टेना को बिलकुल धीरे-धीरे पहले बाए अगर सिग्नल न आये तो दाए घुमाये और सिग्नल चेक करे।
अगर आप strength और क्वालिटी वाली लाइन थोड़ी से भी आगे पीछे तो वही रूक जाए और डिश ऐन्टेना को ऊपर नीचे करके ज्यादा से ज्यादा सिग्नल लाने का प्रयत्न करे।
जैसे ही सिग्नल 60% से ज्याडा आ जाए अपने डिश ऐन्टेना सेट करके टाइट कर दे।
अब सेट टॉप बॉक्स आकर पहले से भरे सभी चैनल डिलीट करे। फिर ऑटो या ब्लाइंड स्कैन करे। स्कैन करते समय चैनल टाइप FTA या Free अवश्य होना चाहिए
आप देखेंगे की आपके सेट टॉप बॉक्स में 180 से ज्यादा टीवी चैनल सेव हो गए। आप चाहे तो अपने सेट टॉप बॉक्स को मैन्युअली भी स्कैन कर सकते है। इसके लिए लेटेस्ट फ्रीक्वेंसी की लिस्ट यहाँ से मिल जाएगी।
अगर फिर भी आपको डीडी फ्रीडिश सिस्टम इनस्टॉल करने में दिक्क्त हो रही है तो कमेंट के द्वारा बताये, उस प्रश्न की जानकारी हम इस पोस्ट को मॉडिफाई करके देंगे।
आपके प्रश्न -
नो प्रोग्राम फाउंड का मतलब क्या होता है?
इसका मतलब भी नो सिग्नल ही होता है अपने डिश ऐन्टेना के कनेक्शन या डिश ऐन्टेना के सिग्नल ठीक करे
फ्री डिश की फ्रीक्वेंसी कितनी होनी चाहिए?
फ्री डिश की नयी फ्रीक्वेंसी यहाँ से देखे।
सेटअप बॉक्स के चैनल कैसे सेट करें?
उसके लिए आपको सेट टॉप बॉक्स की सेटिंग यहाँ से देखे
डीडी फ्री डिश की कौन सी सेटेलाइट है?
G-SAT15 फ्री डिश की सेटेलाइट है
फ्री डिश सेट कैसे करें?
इसके लिए आप छतरी सेट करने का तरीका देखे।