डीडी नेशनल SD उपलब्ध है, चैनल नंबर 2 पर

 दूरदर्शन नेशनल भारत का सबसे पहला टीवी चैनल है जिसे केंद्र सरकार की संस्था प्रसार भारती के द्वारा संचालित किया जाता है। DD-1 चैनल की पहुँच भारत के लगभग हर हिस्से तक है।  

दूरदर्शन पर 25 अप्रैल 1982 में रंगीन प्रसारण किया । वह भारत में पहली बार टीवी का रंगीन प्रसारण था।

डीडी नेशनल अब हाई डेफिनेशन में भी उपलब्ध है जिसे आप अपने केबल या DTH ऑपरेटर से मुफ्त में मांग सकते है। 

डीडी नेशनल उपलब्ध है, चैनल नंबर 2 पर

डीडी नेशनल चैनल लोगो (2023) -

डीडी नेशनल चैनल उपलब्ध है चैनल नंबर 2 पर

यह भी पढ़े - DD National चैनल,15 अगस्त 2023 से (स्वतंत्रता दिवस ) से नए रूप और रंग में उपलब्ध है 

डीडी नेशनल चैनल लोगो (2022) -

डीडी नेशनल चैनल उपलब्ध है चैनल नंबर 2 पर

डीडी फ्री डिश पर अगर आप डीडी नेशनल नहीं प्राप्त कर पा रहे है तो आप नीचे दी हुयी फ्रीक्वेंसी पर स्कैन कर सकते है।     

Channel Name

DD National SD

Slot No.

TEST 102

LCN

02

Satellite

GSAT-15 (Ku-Band)

Position

93.5° East

LNB Frequency

09750-10600

TP Frequency

11090

Polarity

V

Symbol Rate

29500

Quality

MPEG-2 / SD

System

DVB-S

Modulation

QPSK

Mode

FTA

Bucket

Doordarshan

Details

Audio PID: 6002

Video PID: 5002

 


FAQs -

डीडी नेशनल चैनल कौन सा है?

डीडी नेशनल चैनल डीडी फ्री डिश के चैनल नंबर 1 पर उपलब्ध है। 

डीडी नेशनल पर शक्तिमान कितने बजे आता है?

शक्तिमान का प्रसारण डीडी नैशनल पर 1 अप्रैल 2020 से दोपहर 1 बजे रोजाना होगा।

दूरदर्शन के वर्तमान में कितने चैनल है?

इसकी सेवा क्षमता बढ़कर 59 टीवी चैनल और 21 रेडियो चैनल हो गई। अंडमान और निकोबार को छोड़कर इसके सिगनल पूरे भारत में एक रिसीवर प्रणाली से मिलते हैं।

डी डी नेशनल कितने नंबर पर आता है?

डीडी नेशनल चैनल डीडी फ्री डिश पर चैनल संख्या एक पर आता है। 

दूरदर्शन लाइव कैसे देखें?

डीडी नेशनल को मोबाइल में लाइव देखने के लिए DTT dongle का उपयोग करे, या फिर आप इंटरनेट की सहायता से देख सकते है। 

मैं डीडी नेशनल लाइव कहां देख सकता हूं?

डीडी नेशनल चैनल को आप किसी भी प्लेटफार्म पर देख सकते है। जैसे कि इंटरनेट, सॅटॅलाइट और साधारण ऐन्टेना से भी। 

डीडी नेशनल का हिंदी क्या होता है?

भारत में सबसे पहला टीवी चैनल दूरदर्शन था, फिर एक और चैनल शुरू होने से इसका नाम दूरदर्शन एक अर्थात डीडी-1 हो गया। डीडी 2 (DD Metro) चैनल बंद होने के बाद इसका नाम डीडी नेशनल (DD National) अर्थात डीडी राष्ट्रीय चैनल है। 

मैं स्वराज डीडी नेशनल कहां देख सकता हूं?

आप डीडी नेशनल पर स्वराज प्रोग्राम को यूट्यूब, DTH, केबल टीवी और IPTV इत्यादि पर कही भी देख सकते है। 

मैं डीडी स्पोर्ट्स ऑनलाइन कैसे देख सकता हूं?

आप डीडी स्पोर्ट्स  को यूट्यूब, DTH, केबल टीवी और IPTV इत्यादि पर कही भी देख सकते है। 

भारत के राष्ट्रीय टीवी चैनल का नाम क्या है?

भारत के राष्ट्रीय टीवी चैनल का नाम डीडी-1, DD National है?


English

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow