अगर शहर के लोग ये जानना चाहते है की गांव के लोग कैसे स्वच्छ हवा में स्वच्छ जीवन जीते है और अगर गांव के लोग ये जानना चाहते है की शहर के लोग कैसे शहरों में राजाओ जैसी सुविधा के साथ जीवन जीते है। तो इसके लिए आपको देश के सबसे पहले टीवी चैनल Doordarshan HD को देखना चाहिए।
दूरदर्शन HD देश का पहला फ़्री में उपलब्ध Hindi Entertainment चैनल है जो देश के कोने कोने में डीडी फ्रीडिश के द्वारा पहुँचता है।
नया Doordarshan HD क्या है?
नया लोगो -
जैसे ही आप DD National HD को ट्यून करेंगे वैसे ही आपको बदला हुआ logo / Ident और presentation का तरीका आपको प्रभावित करेगा।
2023 का नया लोगो -
Also read - डीडी फ्रीडिश पर डीडी-1 HD चैनल की सॅटॅलाइट फ्रीक्वेंसी और चैनल नंबर जाने।
नयी प्रोग्रामिंग -
प्रसार भारती और सरकार को पता है की डीडी फ्रीडिश की पहुंच भारत के ज्यादातर घरो में पहुँचता है। जिसका एक उदाहरण आप दंगल टीवी से ले सकते है जो ज्यादातर समय देश का नंबर एक चैनल बना रहता है।
शायद इसलिए Doordarshan HD ने आज के समय के हिसाब से प्रोग्राम्स को शुरू किया है ये जब आप देखेंगे तो खुद अनुभव करेंगे। जैसे कि - Reality Show - Suron ka Eklavya, Special information - Ek Nayi Subah, Pauranik - Ramcharitmanas, History - Swaraj, Villagers Lifestyle - Gaon Hunter Babu Ka, Entertainment - Corporate Sarpanch- Beti Desh Ki, comedy - Happy Home, and other entertainment programs.
HD पिक्चर क्वालिटी -
Doordarshan HD ही अकेला ऐसा चैनल है जो True HD का अनुभव फ्री में भारत के लोगो को दे रहा है। अर्थात दूरदर्शन पहले भी आगे था और आज भी देश के लोगो के लिए आगे है।
AC3 या डॉल्बी ऑडियो क्वालिटी -
यह भी आम भारतीयों के लिए किसी उपहार से कम नहीं है क्युकी उन्हें फ्री में Premium ऑडियो क्वालिटी सुनने को मिल रही है। अगर आपके पास HD सेट-टॉप बॉक्स और डॉल्बी वाला होम थिएटर है तो अब उस अनुभव को बड़ी गहराई से अनुभव करेंगे।
तो अवश्य ही Doordarshan HD चैनल को ट्यून करके देखे और देश के पहले HD चैनल की स्पष्ट पिक्चर क्वालिटी का अनुभव कमेंट में जरूर बताये।