अगर आपको इस तरह की खबर यूट्यूब या किसी ब्लॉग पर दी गयी है तो ये पूरी तरह से सही नहीं, बल्कि समाचार कुछ और है और इसको बताया किसी अन्य रूप में गया है। यह प्रश्न इस ब्लॉग पर किसी यूजर ने पूछा था तो इसका उत्तर हम यहाँ दे रहे है।
तो फिर सही समाचार क्या था ?
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने टीवी प्रसारण क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर एक परामर्श Practice शुरू किया है, जिसमें उसने अन्य हितधारकों से यह पूछा है कि डीडी फ्री डिश, मुफ्त डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) प्लेटफॉर्म है, तो क्या प्रसार भारती को नियामक ढांचे (TRAI के Rule ) के तहत लाने की जरूरत है?
चूँकि डीडी फ्रीडिश भारत का फ्री सॅटॅलाइट टीवी प्लेटफार्म है जिस पर TRAI के DTH Rule अभी लागू नहीं होते।
क्योंकि -
बहुत सारे ऑपरेटरस ने TRAI से संदेह प्रकट किया था कि डीडी फ्रीडिश भारत में पे टीवी बाजार को प्रभावित कर रहा है या डीडी फ्रीडिश एमएसओ और डीटीएच प्लेयर्स के लिए समस्या पैदा कर रहा है।
लेकिन यह बात सही है कि प्रसार भारती डीडी फ्रीडिश में कुछ बदलाव कर सकता है जैसे कि -
- अभी पिछले महीने ही डीडी फ्रीडिश प्लेटफार्म पर 200 से ज्यादा फ्री एजुकेशन टीवी चैनल्स चालू किये गए है।
- प्रसार भारती ने सेट टॉप बॉक्स लेने के लिए जो टेंडर माँगा है उसमे सेट टॉप बॉक्स को MPEG-4 के साथ HEVC और डॉल्बी तकनीक की मांग की गयी है। जिसकी जानकारी हमने पहले ही दे दी है आपको।