डीडी फ्री डिश दर्शकों के लिए यह अच्छी खबर है कि प्रसार भारती 19 सितंबर 2023 से 31 मार्च 2024 की अवधि के लिए डीडी फ्री डिश प्लेटफॉर्म के लिए रिक्त एमपीईजी -2 स्लॉट के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। और इसलिए एमपीईजी-2 स्लॉट के लिए 72वीं ई-नीलामी ( 72nd e-Auction) की घोषणा की गयी है।
समय अवधि -
इन नए जोड़े जाने वाले चैनल्स की डीडी फ्रीडिश पर समय अवधि 19 सितम्बर 2023 से लेकर 31 मार्च 2023 तक होगी।
मार्च 2024 में पुनः इ-ऑक्शन होगी जिसमे प्राइवेट टीवी चैनल्स को फिर से १ अप्रैल 2024 से लेकर 31 मार्च 2025 तक के लिए जोड़ा जायेगा।
कौन से टीवी चैनल्स भाग ले सकते है? -
जिन टीवी चैनल्स को Ministry of I&B से भारत में ब्रॉडकास्ट करने की अनुमति प्राप्त है जिनमे नेशनल और इंटरनेशनल पब्लिक ब्रॉडकास्टर्स भी शामिल है, वे भाग ले सकते है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि -
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 सितम्बर 2023, दोपहर 3 बजे तक है। आप उस नोटिफिकेशन का छोटा सा भाग यहाँ से देख सकते है।
आप इस ओरिजिनल नोटिफिकेशन को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है, और अगर आप अपने चैनल को डीडी फ्रीडिश में जोड़ना चाहते है तो डीडी फ्रीडिश से जुड़ने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते है।
फिलहाल डीडी फ्रीडिश में उपलब्ध MPEG-2 चैनल की लिस्ट यहाँ से देख सकते है।