Breaking News:
Loading...

डीडी फ्री डिश एमपीईजी-2 स्लॉट के लिए 72वीं ई-नीलामी का रिजल्ट

डीडी फ्री डिश दर्शकों के लिए यह अच्छी खबर है कि प्रसार भारती ने हाल ही में डीडी फ्रीडिश पर खाली दो MPEG-2 स्लॉट के लिए की थी, जिसकी अंतिम तिथि 11 सितंबर 2023 की थी । उसके रिजल्ट की फिलहाल ऑफिसियल जानकारी अभी प्राप्त नहीं हो पायी है लेकिन कुछ मीडिया स्रोतों के अनुसार दो स्लॉट में से एक स्लॉट को सफलता पूर्वक बुक कर लिया गया है। 

यह चॅनेल हिंदी न्यूज़ चैनल है जो अब डीडी  पर 19 सितंबर 2023 से 31 मार्च 2024 की अवधि के लिए डीडी फ्री डिश प्लेटफॉर्म पर उपल्वध रहेगा। 

72वीं ई-नीलामी का रिजल्ट -

इंडिया डेली हिंदी न्यूज़ 

समय अवधि -

डीडी फ्रीडिश पर इन नए जोड़े गए चैनलों की समयावधि 19 सितंबर 2023 से 31 मार्च 2023 तक होगी।

मार्च 2024 में एक और ई-नीलामी होगी जिसमें 1 अप्रैल, 2024 से 31 मार्च, 2025 तक निजी टीवी चैनल फिर से जोड़े जाएंगे।

डीडी फ्री डिश एमपीईजी-2 स्लॉट के लिए 72वीं ई-नीलामी का रिजल्ट  - 72nd e-auction Result  - एक स्लॉट को सफलता पूर्वक बुक कर लिया गया है

अगर आपका अपना कोई प्रश्न है तो कमेंट के माध्यम से पोस्ट करे, आपके प्रश्न का उत्तर हम पोस्ट के रूप में यथाशीघ्र देने की कोशिश करेंगे। 


ये भी पढ़े - भारत 24 हिंदी न्यूज़ टीवी, चैनल नंबर 59 से हटा

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने