प्रसार भारती ने MPEG-4 Slots के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किये

प्रसार भारती ने डीडी फ्रीडिश के एमपीईजी -4 स्लॉट के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किये. Naye channel kaun kaun se aayege MPEG-4 me.
45वी इ-ऑक्शन दूरदर्शन फ्री डिश के देखने वालो के लिए बहुत बड़ी खुश ख़बरी लेकर आयी थी क्युकी इसमें स्टार उत्सव, सोनी पल, कलर्स रिश्ते, ज़ी अनमोल, Rishtey सिनेप्लेक्स और ज़ी अनमोल सिनेमा।  इसलिए 45वी इ-ऑक्शन के सफलता पूर्वक संपन्न होने के बाद प्रसार भारती अब डीडी फ्री डिश  अपने एमपीईजी -4 स्लॉट को भरने के लिए प्राइवेट टीवी चैनल्स से आवेदन आमंत्रित किये है। 

इस 46वी में डीडी फ्री डिश डीटीएच प्लेटफॉर्म पर एमपीईजी -4 स्लॉट के आवंटन के लिए आवेदन  01.07.2020 से 31.03.2021 की अवधि के लिए मांगे गए है। 

यह ई-नीलामी 16.06.2020 से अस्थायी रूप से आयोजित की जाएगी। यहाँ सभी केटेगरी के चैनल जुड़ सकते है 
dd free dish me naye channel aayege 46vi auction me,


कौन कौन से प्राइवेट टीवी चैनल भाग ले सकते है ? -

इसमें वही प्राइवेट टीवी चैनल भाग ले सकते है जिनको I & B मंत्रालय द्वारा सॅटॅलाइट के लिए लाइसेंस प्राप्त है, उन्हें ही डीडी फ्री डिश पर स्लॉट आवंटित किए जाएंगे। इस नीलामी में I & B मंत्रालय द्वारा लाइसेंस प्राप्त / पंजीकृत / अनुमति प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारणकर्ता टीवी चैनल भी ई-नीलामी में भाग ले सकते हैं।

जो भी टीवी चैनल इस प्रक्रिया में भाग लेंगे उन्हें टीवी स्क्रीन पर स्क्रॉलिंग लाइन के द्वारा दर्शको को सूचित करना होगा की वे प्रसार भारती के अधिकृत सेट-टॉप-बॉक्स (STBs) का उपयोग करे।  

इस नोटिफिकेशन की ज्यादा जानकारी आप प्रसार भारती की ऑफिसियल वेबसाइट से देख सकते है। 

ViewCloseComments