रिश्ते सिनेप्लेक्स जो डीडी फ्री डिश से मार्च 2019 में हट गया था। वो अब फिर से डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध है। ये डीडी फ्रीडिश के देखने वालो का प्यार और मांग थी।
जल्दी ही रिश्ते सिनेप्लेक्स पर, हर महीने 2 मूवी फेस्टिवल (Movie Festival) और 1 मूवी प्रीमियर (Movie Premiere) का भी आयोजन करेगी. जिसमे पॉपुलर और नयी मूवी का प्रसारण किया जायेगा।
Viacom18 का चैनल रिश्ते सिनेप्लेक्स शुक्रवार को लॉकडाउन (Lockdown) के बीच डीडी फ्रीडिश पर दोबारा लॉन्च हो गया. इस चैनल हिंदी मूवी चैनल पर आप बॉलीवुड फिल्मो के अलावा हिंदी भाषा में डब की गई अन्य भाषाओं की फिल्मो को भी देख सकते है।
जल्दी ही Viacom18 का एक और टीवी चैनल रिश्ते टीवी को भी डीडी फ्री डिश पर 10 जून से जोड़ा जायेगा। जो हाल ही में 45वी ऑनलाइन इ-ऑक्शन में अपने लिए MPEG-2 का स्लॉट जीता है। रिश्ते सिनेप्लेक्स चैनल को अगर आप डीडी फ्री डिश में नहीं देख पा रहे है तो आप अपने सेट-टॉप बॉक्स को नीचे दी गयी फ्रीक्वेंसी की सहायता से ट्यून कर सकते है।
रिश्ते सिनेप्लेक्स की फ्रीक्वेंसी -
सॅटॅलाइट का नाम - GSAT-15
एलएनवी फ्रीक्वेंसी - 09750-10600
रिश्ते सिनेप्लेक्स फ्रीक्वेंसी - 11470
पोलेरिटी - वर्टीकल
सिंबल रेट - 29500
क्वालिटी - MPEG-2
मोड - फ्री-टू-एयर
डीडी फ्री डिश की अपडेट की हुयी चैनल की लिस्ट आप यहाँ से देख सकते है।
4 टिप्पणियां
Add marathi channel
जवाब देंहटाएंthanks my dear for add new channal
जवाब देंहटाएंThank you parsar Bharat
जवाब देंहटाएंPlz provide schedule of rishtey Cineplex
जवाब देंहटाएं