6 नए टीवी चैनल्स के साथ 46वी इ-ऑक्शन संपन्न हुयी - देखे रिजल्ट्स


प्रसार भारती ने हाल ही में डीडी फ्री डिश के खाली स्लॉट्स के लिए 46 वीं ई-नीलामी की। इसलिए यह अच्छी खबर है कि ई-नीलामी पूरी हो चुकी है और 15 निजी टीवी चैनलों ने स्लॉट जीता है। जिसमे 8 टीवी चैनल्स डीडी फ्री डिश पर पहले से ही उपलब्ध है, अर्थात उन्होंने अपना सब्सक्रिप्शन renew किया है। और अन्य 6 टीवी चैनल्स जो इस लिस्ट में है वो डीडी फ्री डिश पर आने वाले नए टीवी चैनल्स है। 
हालाँकि सत्संग टीवी चैनल पहले भी डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध था, लेकिन हाल ही में 15 मई को इसे हटा दिया गया था। 

यहाँ डीडी फ्री डिश 46 वीं ई-नीलामी (नए एमपीईजी -4 टीवी चैनलों की सूची) का परिणाम है -

डीडी फ्री डिश पर पहले से ही उपलब्ध चैनल -


2 - चारदीकला टाइम टीवी
3 - इंडिया न्यूज

डीडी फ्री डिश की नए टीवी चैनल -



MPEG-4 स्लॉट के लिए 46 वीं ई-नीलामी का परिणाम

कृपया ध्यान दें -

1 - ये नए एमपीईजी -4 टीवी चैनल 1 जुलाई 2020 तक डीडी फ्री डिश डीटीएच पर जोड़े जाएंगे। उसके बाद आप अपने सेट-टॉप बॉक्स को फिर से स्कैन कर सकते है। 

2 - प्रसार भारती द्वारा स्वीकृत सेट-टॉप बॉक्स का उपयोग करके इन चैनलों को देखा जा सकता है, या कोई भी एमपीईजी -4 एचडी एफटीए सेट-टॉप बॉक्स भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 


Next Post Previous Post
5 Comments
  • बेनामी
    बेनामी 4 जुलाई 2020 को 6:06 am बजे

    Sony wah ad karo

  • Unknown
    Unknown 21 जुलाई 2020 को 8:28 pm बजे

    Sony Wah ad karo

  • Unknown
    Unknown 25 जुलाई 2020 को 9:39 am बजे

    Please add star bharat and sony sab
    🙏🙏

  • s
    s 30 जुलाई 2020 को 11:47 pm बजे

    z 24 Tass DD Free dish on Play

  • Unknown
    Unknown 7 जनवरी 2021 को 9:40 am बजे

    MTV pls .
    Sony sab and entertainment

Add Comment
comment url