47वी इ-नीलामी (A) - MPEG-2 स्लॉट की ४७वी नीलामी का रिजल्ट घोषित हुआ

नए टीवी चैनल्स वावत प्रसार भारती 28 जुलाई को 47वी ऑनलाइन इ-ऑक्शन आयोजित करेगा
New Update -

प्रसार भारती ने अपनी ४७वी ऑनलाइन नीलामी को सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया है। इसके अंतर्गत दो नए प्राइवेट टीवी चैनल डीडी फ्री डिश के साथ जुड़े है। जो की इस प्रकार है। -

और 

ये दोनों चैनल  डीडी फ्रीडिश पर ६ अगस्त को जुड़े है जो की ३१ मार्च २०२१ तक उपलब्ध रहेंगे। 

डीडी फ्रीडिश की नयी अपडेट की हुए चैनल्स की लिस्ट आप यहाँ से देखे। 



Old Update - 
नए टीवी चैनल्स वावत प्रसार भारती 28 जुलाई को 47वी ऑनलाइन इ-ऑक्शन आयोजित करेगा

प्रसार भारती ने डीडी फ्रीडिश के MPEG-2 टीवी चैनल्स को भरने के लिए या जोड़ने के लिए 47वी ऑनलाइन इ-ऑक्शन आयोजन करने के लिए नोटिस जारी किया है। 

डीडी फ्रीडिश की 47वी ऑनलाइन इ-ऑक्शन की तारिख -

इस 47वी ऑनलाइन इ नीलामी का आयोजन 28 जुलाई को किया जाएगा। 

टीवी चैनल के लिए अवधि -

ये टीवी चैनल डीडी फ्रीडिश पर 6 अगस्त 2020 से  31 मार्च 2021 की अवधि तक के लिए जोड़े जायेगे। 

डीडी फ्रीडिश में कौन कौन से चैनल जुड़ सकते है ?

भारत में डाउनलिंकिंग के लिए I & B मंत्रालय द्वारा लाइसेंस प्राप्त सैटेलाइट टीवी चैनलों को डीडी फ्री डिश पर स्लॉट आवंटित किए जाएंगे। यदि वे स्लॉट को नीलामी में जीतते है तो। उसके बाद उस चैनल को डीडी फ्री डिश प्लेटफॉर्म पर रखने के लिए DTH अर्थ स्टेशन, टोडापुर, नई दिल्ली में पहले से अपना स्वयं का IRD बॉक्स / सेट टॉप बॉक्स या सॅटॅलाइट रिसीवर जमा करना होगा।
 केवल लाइसेंस धारक या चैनल के अधिकृत वितरक भागीदार ही डीडी फ्री डिश स्लॉट के आवंटन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अंतराष्ट्रीय टीवी चैनल्स -

इस ऑनलाइन नीलामी में अंतराष्ट्रीय टीवी चैनल्स भी भाग ले सकते है, जिन्हे I & B मंत्रालय द्वारा लाइसेंस प्राप्त / पंजीकृत / अनुमति प्राप्त है। 

अन्य जानकारी -

प्रसार भारती ने ई-नीलामी के दौरान या ई-नीलामी के दौरान किसी भी समय ई-नीलामी / स्लॉट को स्वीकार / अस्वीकार / रद्द / संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित रखा है।

 डीडी फ्री डिश स्लॉट की रिजर्व्ड फीस -

डीडी फ्री डिश में शामिल होने के लिए टीवी चैनल अपनी फीस  कुछ इस प्रकार से जमा करेंगे। या इसे प्रसार भारती द्वारा आरक्षित किया गया है। इस नीलामी में भाग लेने वाले टीवी चैनल को अपनी भाषा, केटेगरी, को बताना होगा और फिर उस प्रकार से फीस को जमा करना होगा। डीडी फ्री डिश स्लॉट की रिजर्व्ड फीस -
नए टीवी चैनल्स वावत प्रसार भारती 28 जुलाई को 47वी ऑनलाइन इ-ऑक्शन आयोजित करेगा


डीडी फ्री डिश की हिंदी में जानकारी के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहे। अपने कमेंट के द्वारा बताये ये जानकारी कैसी लगी। आप डीडी फ्री डिश में उपलब्ध अभी की चैनल लिस्ट को यहाँ से चेक कर सकते है। 
ViewCloseComments