Breaking News:
Loading...

सोनी पल टीवी को चैनल नंबर 39 पर जोड़ा गया

एक अप्रैल 2025 - डीडी फ्री डिश के दर्शकों के लिए खुशखबरी! आपका प्रिय हिंदी मनोरंजन चैनल सोनी पल को डीडी फ्री डिश प्लेटफॉर्म पर जोड़ दिया गया है। इस कदम से उन दर्शकों को खुशी मिलने की उम्मीद है जो फ्री-टू-एयर डीटीएच सेवा पर इस चैनल जुड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

अब आप भी शोहरत, सूरत, अदालत, सीआईडी, आहट, अलादीन, बालवीर, बादल पे पांव है, बालवीर रिटर्न्स और अन्य टीवी धारावाहिकों का आनंद ले सकते हैं।

सोनी पाल चैनल डीडी फ्री डिश पर जोड़ा गया, सोनी पाल चैनल नंबर और सोनी पाल सैटेलाइट फ्रीक्वेंसी जानें। डीडी फ्री डिश इंस्टॉलेशन सेटिंग्स जानें और अपना चैनल नंबर स्कैन करें।

सोनी पाल चैनल नंबर -

डीडी फ्री डिश के दर्शक अब चैनल नंबर 39 पर लोकप्रिय शो और फिल्मों सहित प्रोग्रामिंग की एक विस्तृत टीवी सीरियल्स तक पहुँच सकते हैं।

सोनी पल सैटेलाइट फ्रीक्वेंसी -

सोनी पल अब डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध है, जो भारत की एकमात्र फ्री-टू-एयर डीटीएच सेवा है। चैनल को प्लेटफॉर्म की MPEG-2 फ्रीक्वेंसी पर एक्सेस किया जा सकता है।

Channel Name

Sony PAL

Network

Sony Pictures

Slot No.

TEST 303

LCN

039

Satellite

GSAT-15 (Ku-Band)

Position

93.5° East

LNB Frequency

09750-10600

TP Frequency

11470

Polarity

V

Symbol Rate

29500

Quality

MPEG-2 / SD

System

DVB-S

Modulation

QPSK

Mode

FTA

Bucket

Bucket A+

Language

Hindi

 

तो अगर आप CID, बालबीर जैसे अपने पसंदीदा प्रोग्राम देखना चाहते है तो उसकी टाइम टेबल या Schedule यहाँ से मिल जायेगा। 

Also Know -
अगर  नहीं देख पा रहे है तो  आज ही अपने बॉक्स को ट्यून करे .


10 फरवरी 2025 - 85वी ऑनलाइन इ-ऑक्शन के रिजल्ट्स आने शुरू हो गए है, और मीडिया स्रोतों के माध्यम से पता चल रहा है कि सोनी पल टीवी चैनल फिर से डीडी फ्री डिश प्लेटफार्म पर आ रहा है। सोनी पिक्चर नेटवर्क ने इस चैनल के लिए सफलतापूर्वक MPEG-2 स्लॉट बुक कर लिया है। 

अर्थात अब यह चैनल डीडी फ्री डिश पर एक अप्रैल 2025 से आना शुरू हो जायेगा। 
85वी ऑनलाइन इ-ऑक्शन 2025  के रिजल्ट्स आने शुरू हो गए है, सोनी पल टीवी चैनल फिर से डीडी फ्री डिश प्लेटफार्म पर आ रहा है। सोनी पिक्चर नेटवर्क ने इस चैनल के लिए सफलतापूर्वक MPEG-2 स्लॉट बुक कर लिया है



1 अप्रैल 2022  - सोनी पल चैनल जो डीडी फ्रीडिश में उपलव्द अन्य टीवी चैनल से कही ज्यादा पॉपुलर टीवी चैनल था।  जिसकी वजह थी इस चैनल की प्रोग्रामिंग लाइन जहाँ बच्चो से लेकर बड़ो तक के लिए प्रोग्राम्स आते थे जैसे की भक्ति, कार्टून, कॉमेडी शो, डरावने शो, पारिवारिक शो इत्यादि 

डीडी फ्रीडिश पर अब यह चैनल उपलब्ध नहीं है। क्युकी सोनी पल  चैनल ने प्रसार भारती की 58वी इ-ऑक्शन में भाग नहीं लिया था। लेकिन यह चैनल अन्य केबल टीवी और DTH पर अभी  उपलब्ध है। सोनी पल के साथ साथ अन्य 10 टीवी चैनल्स भी डीडी फ्रीडिश से हटाए गए है। 



1 Aptil 2021 अपडेट -डीडी फ्री डिश को देखने वालो के लिए ये किसी खुशख़बरी से कम नहीं है क्युकी अब उनके पसंदीदा चैनल एक बार फिर से डीडी फ्री डिश पर आज से आ रहे है। हाल ही में प्रसार भारती द्वारा 45th ऑनलाइन इ-ऑक्शन हुयी थी जिसमे देश के सबसे बड़े ब्रॉडकास्टर्स ने हिस्सा लिया था। जिसके तहत स्टार उत्सव, ज़ी अनमोल, रिश्ते टीवी और सोनी पल को जोड़ा जा  रहा है। 


सोनी पल चैनल वापस आ रहा है डीडी फ्री डिश प्लेटफार्म पर एक दिसम्बर 2022 से। मिलेगा चैनल नंबर और नयी सॅटॅलाइट फ्रीक्वेंसी।  Sony PAL Channel Number LCNm Sony PAL ki frequency kya hai, Sony PAL kaise dekhe free me



आपके प्रश्नोत्तर -

फ्री डिश पर सोनी पल कैसे लाएं?

फ्रीडिश पर आप सोनी पल को नहीं ला सकते है। चैनल खुद फ्रीडिश पर आता है। 

सोनी पल कितने नंबर में है?

सोनी पल डीडी फ्रीडिश पर चैनल नंबर 37 पर था. लेकिन अब  नहीं है. 
 

सोनी पल चैनल टीवी में कैसे लाएं?

उसके लिए आप Sonyliv का ऐप्प डाउनलोड करे या कोई केबल या DTH चुने। 

सोनी पल चैनल लाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

एक अप्रैल 2022 से आपको सोनी पल देखने के लिए केबल या DTH  का कनेक्शन लेना होगा 

फ्री डिश टीवी में सोनी पल चैनल कैसे लाएं?

सोनी पल चैनल लाने का तरीका - आप चाहे तो डीडी फ्रीडिश का एंड्राइड बॉक्स खरीद सकते है तो आप उसमे Sonyliv या YouTube के द्वारा सोनी पल देख सकते है 

सोनी पल चैनल की फ्रीक्वेंसी क्या है?

एक अप्रैल 2022 से पहले सोनी पल 11470/V/29500 पर उपलब्ध था, अब नहीं है   

सोनी पल टीवी पर कैसे लाएं?

सोनी पल चैनल लाने का तरीका - आप चाहे तो डीडी फ्रीडिश का एंड्राइड बॉक्स खरीद सकते है तो आप उसमे Sonyliv या YouTube के द्वारा सोनी पल देख सकते है 

सोनी पल की फ्रीक्वेंसी क्या है?

एक अप्रैल 2022 से पहले सोनी पल 11470/V/29500 पर उपलब्ध था, अब नहीं है   

पहले फ्री डिश मे सोनी पल और जी अनमोल चैनल आते थे अब वो चैनेल बन्द हो गया अब उसके लिये क्या करना चाहिये?

इसके लिए सिर्फ DTH या केबल कनेक्शन लगवाना होगा और कोई तरीका नहीं है। 



3 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने