लेटेस्ट अपडेट (एक अप्रैल 2022 ) - सोनी पल चैनल जो डीडी फ्रीडिश में उपलव्द अन्य टीवी चैनल से कही ज्यादा पॉपुलर टीवी चैनल था। जिसकी वजह थी इस चैनल की प्रोग्रामिंग लाइन जहाँ बच्चो से लेकर बड़ो तक के लिए प्रोग्राम्स आते थे जैसे की भक्ति, कार्टून, कॉमेडी शो, डरावने शो, पारिवारिक शो इत्यादि
डीडी फ्रीडिश पर अब यह चैनल उपलब्ध नहीं है। क्युकी सोनी पल चैनल ने प्रसार भारती की 58वी इ-ऑक्शन में भाग नहीं लिया था। लेकिन यह चैनल अन्य केबल टीवी और DTH पर अभी उपलब्ध है। सोनी पल के साथ साथ अन्य 10 टीवी चैनल्स भी डीडी फ्रीडिश से हटाए गए है।
पुराना अपडेट -
डीडी फ्री डिश को देखने वालो के लिए ये किसी खुशख़बरी से कम नहीं है क्युकी अब उनके पसंदीदा चैनल एक बार फिर से डीडी फ्री डिश पर आज से आ रहे है। हाल ही में प्रसार भारती द्वारा 45th ऑनलाइन इ-ऑक्शन हुयी थी जिसमे देश के सबसे बड़े ब्रॉडकास्टर्स ने हिस्सा लिया था। जिसके तहत स्टार उत्सव, ज़ी अनमोल, रिश्ते टीवी और सोनी पल को जोड़ा जा रहा है।
रिश्ते सिनेप्लेक्स चैनल को पहले से ही डीडी फ्री डिश पर लांच कर दिया गया है।
सोनी पल चैनल डीडी फ्रीडिश के LCN 37 पर था लेकिन अब उस चैनल नंबर पर आप एंटेर10 मूवीज / दंगल 2 चैनल को देख सकते है। अगर नहीं देख पा रहे है तो आज ही अपने बॉक्स को ट्यून करे .
आपके प्रश्नोत्तर -
फ्री डिश पर सोनी पल कैसे लाएं?
फ्रीडिश पर आप सोनी पल को नहीं ला सकते है। चैनल खुद फ्रीडिश पर आता है।
सोनी पल कितने नंबर में है?
सोनी पल डीडी फ्रीडिश पर चैनल नंबर 37 पर था. लेकिन अब नहीं है.
सोनी पल चैनल टीवी में कैसे लाएं?
उसके लिए आप Sonyliv का ऐप्प डाउनलोड करे या कोई केबल या DTH चुने।
सोनी पल चैनल लाने के लिए क्या करना पड़ेगा?
एक अप्रैल 2022 से आपको सोनी पल देखने के लिए केबल या DTH का कनेक्शन लेना होगा
फ्री डिश टीवी में सोनी पल चैनल कैसे लाएं?
सोनी पल चैनल लाने का तरीका - आप चाहे तो डीडी फ्रीडिश का एंड्राइड बॉक्स खरीद सकते है तो आप उसमे Sonyliv या YouTube के द्वारा सोनी पल देख सकते है
सोनी पल चैनल की फ्रीक्वेंसी क्या है?
एक अप्रैल 2022 से पहले सोनी पल 11470/V/29500 पर उपलब्ध था, अब नहीं है
सोनी पल टीवी पर कैसे लाएं?
सोनी पल चैनल लाने का तरीका - आप चाहे तो डीडी फ्रीडिश का एंड्राइड बॉक्स खरीद सकते है तो आप उसमे Sonyliv या YouTube के द्वारा सोनी पल देख सकते है
सोनी पल की फ्रीक्वेंसी क्या है?
एक अप्रैल 2022 से पहले सोनी पल 11470/V/29500 पर उपलब्ध था, अब नहीं है
पहले फ्री डिश मे सोनी पल और जी अनमोल चैनल आते थे अब वो चैनेल बन्द हो गया अब उसके लिये क्या करना चाहिये?
इसके लिए सिर्फ DTH या केबल कनेक्शन लगवाना होगा और कोई तरीका नहीं है।
5 टिप्पणियाँ
sar dd free dish par sony wah
जवाब देंहटाएंchainal add karo
Sony wah and star bhart
हटाएंसर डीडी फ्री डिश वर मराठी गाणी व बातम्यांचे चॅनल चालू करा.
जवाब देंहटाएंसर डीडी फ्री डिश वर मराठी गाणी व बातम्यांचे चॅनल चालू करा.
जवाब देंहटाएंमुझे इंफॉर्मेशन कब तक मिलेगी
जवाब देंहटाएं