डिश लगाया HD वाला, लेकिन HD चैनल एक भी नहीं ? क्यों?

आप देख  सकते है कि एक प्रश्न पूछा गया है कि ये श्रीमान जी एक डिश ऐन्टेना लेकर आये है या लगायी है जो कि HD है लेकिन उनको HD चैनल्स प्राप्त नहीं हो रहे। 

डिश लगाया HD वाला, लेकिन HD चैनल एक भी नहीं है? - No HD Channels

आजकल ज्यादातर लोग साधारण CRT टीवी से LED टीवी पर शिफ्ट हो गए है, या हो रहे है, लेकिन टीवी स्क्रीन के साइज के हिसाब, उन्हें पिक्चर क्वालिटी प्राप्त नहीं हो रही है। इसका कारण है, कि ज्यादातर डीडी फ्रीडिश टीवी चैनल्स अभी भी MPEG-2 क्वालिटी में चल रहे है। 

बढ़िया पिक्चर क्वालिटी के लिए, लोग डीडी फ्रीडिश के HD चैनल्स प्राप्त करने के लिए, डीडी फ्रीडिश को बदलने की कोशिश करते है। 

तो इस पोस्ट में आपके कई भ्रम दूर होंगे, जिन्हे कुछ दुकान-वाले झूठ बोलकर अपनी दुकानदारी चलाते है। इसी बात को देखते हुए, इस प्रश्न का उत्तर देना आवश्यक हो गया। 

डीडी फ्रीडिश पर HD चैनल्स कैसे प्राप्त करे? -

डिश ऐन्टेना पर HD लिखा होना -

अगर कोई दुकानवाला, डिश ऐन्टेना पर HD लिखा हुआ, ये बोलकर देता है कि केवल इसी के माध्यम से HD चैनल्स प्राप्त हो जायेगे, तो ये झूठ है। 

डीडी फ्रीडिश के HD चैनल्स को प्राप्त करने के लिए डिश ऐन्टेना, किसी भी DTH का, या कैसा भी हो, बस सॅटॅलाइट के DTH सिग्नल प्राप्त करने वाला होना चाहिए, उसमे आपको DD Free dish HD चैनल्स प्राप्त होंगे। 

सेट-टॉप बॉक्स  पर HD लिखा होना -

ऐसा जरुरी नहीं है कि सेट टॉप बॉक्स पर HD लिखा हो तो वो HD चैनल्स को प्राप्त करने वाला ही बॉक्स होगा। इसके लिए आपको बॉक्स के पीछे HDMI का आउटपुट अवश्य देखना चाहिए। अगर HDMI का आउटपुट दिया गया है तभी वह HD बॉक्स है, नहीं तो झूठा प्रचार है। 

डिश लगाया HD वाला, लेकिन HD चैनल एक भी नहीं है? - No HD Channels

अतः अब आपको इस प्रश्न का उत्तर समझ आ गया होगा कि डीडी फ्रीडिश के HD चैनल्स प्राप्त करने लिए डिश ऐन्टेना नहीं, बल्कि सेट टॉप बॉक्स HD होना चाहिए, और वह सेट टॉप बॉक्स में 60 प्रतिशत से ज्यादा सिग्नल प्राप्त होने चाहिए। 


डीडी फ्रीडिश की आज की अपडेट की हुई, सभी चैनल्स की लिस्ट यहाँ से देख  सकते है। 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow