DD Free dish में चैनल कैसे जोड़ें और हटाएं, जानें आसान तरीका

अगर आप DD Free dish में नया चैनल जोड़ना या हटाना चाहते है तो यहाँ आप आसान तरीका जान सकते है।

DD Free dish TV में चैनल जोड़ने का तरीका -

अगर आप डीडी फ्री डिश में कोई चैनल प्राप्त नहीं कर पा रहे है तो इसके लिए यहाँ यहाँ आपको आसान सा तरीका बता देते है ताकि आप DD Free dish सेट टॉप बॉक्स में उस चैनल को जोड़ सके। 

सबसे पहले आप उस चैनल की फ्रीक्वेंसी यहाँ से देख ले, जो आपको प्राप्त नहीं हो रहा है। उस फ्रीक्वेंसी को आप कागज पर नोट करके रखे ले, क्युकी यह अभी आगे काम आएगा। 

अब आप  अपने रिमोट में Menu बटन दवाये, वहाँ आपको कुछ इस प्रकार के ऑप्शन देख सकते है, आपके सेट टॉप बॉक्स में हो सकता है कि ये फंक्शन आगे पीछे हो तो आप उसे पढ़ लेना। 

Installation  -

आप सेटिंग्स में जाकर installation पर जाए, फिर यहाँ पर आपको 

TP List या Transponder List दिखेगा। 

यहाँ आपको उस फ्रीक्वेन्सी को जोड़ना है या ढूँढना है जो आपने कागज़ पर लिख कर रखी है। 

अब आप अपने रिमोट में हरा बटन दवाये, अपने सेट टॉप बॉक्स में देखे कोई और बटन भी हो सकता है। अब नई फ्रीक्वेंसी को रिमोट के माध्यम से डाले और ओके करे। 

अब आप उस फ्रीक्वेंसी को सेलेक्ट करे, फिर नीला/ब्लू बटन दवाकर Scan करे। 

आप देखेंगे कि आपका नया चैनल आप आपके चैनल लिस्ट में उपलब्ध है।  

DD Free dish में चैनल कैसे जोड़ें और हटाएं, जानें आसान तरीका - How to add and delete channels

डीडी फ्री डिश टीवी से चैनल को कैसे हटाएं?  -

अपने डीडी फ्री डिश टीवी चैनल को आसानी से हटा सकते हैं या डिलीट कर सकते है। इसके लिए नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो कर सकते हैंः

सबसे पहले रिमोट से Menu बटन दवाये फिर TV channel list पर जाए। अब आप ब्लू/नीला बटन दवाकर edit पर जाए। 

डीडी फ्री डिश टीवी से चैनल को कैसे हटाएं?

DD Free dish में चैनल कैसे जोड़ें और हटाएं, जानें आसान तरीका - How to add and delete channels

फिर आप उस चैनल को सेलेक्ट करे, जिसे आप हटाना चाहते है। और डिलीट करे। 

अगर आपके मन में कोई और प्रश्न है तो अवश्य पूछे। 

सवाल- जवाब (FAQs)

क्या डीडी डिश सेटअप बॉक्स पर यूट्यूब या अन्य ओटीटी चैनल्स देखे जा सकते हैं?

हां, डीडी डिश सेटअप बॉक्स में आप जीवन भर फ्री टीवी चैनल्स के साथ साथ  यूट्यूब चैनल और ओटीटी प्रोग्राम देखे जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।

कहीं और शिफ्ट होने पर मैं अपना डीडी फ्री डिश टीवी अपने साथ कैसे ले जा सकता हूं?

आप डीडी फ्री डिश डिश टीवी उपकरण को भारत में कहीं भी ले सकते हैं। और स्वयं से या किसी भी DTH डीलर से इनस्टॉल करवा सकते है। 

डीडी फ्री डिश टीवी कनेक्शन में कोई खराबी आ जाए, तो कहां संपर्क करना चाहिए?

आप किसी भी DTH डीलर से इनस्टॉल करवा सकते है, या उनसे बोलकर चेक करवा सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow