डीडी फ्रीडिश भारत की फ्री सेटेलाइट सेवा है, यह एक Direct to Home सर्विस है, यह DTH सर्विस गाँवो में ही नहीं बल्कि शहरों में भी बहुत बड़ी संख्या में लोगो द्वारा देखी जाती है। क्युकी इसका महीने का कोई खर्चा नहीं है, सिर्फ एक बार इसको इनस्टॉल करना या करवाना होता है। इस पोस्ट में आपको जानकारी देंगे कि कौन कौन से चैनल आते हैं, और क्यों यह हर घर में अपनी जगह बनाती जा रही है।
इसकी पॉपुलरता का सबसे बड़ा कारण -
यहाँ हम आपको ऐसे कई कारण बताएँगे जिससे आपको पता चलेगा कि दूरदर्शन की यह फ्री DTH सर्विस इतनी पॉपुलर क्यों है।
महीने का कोई खर्च नहीं -
सबसे बड़ा कारण यही है कि इस Freedth का महीने का कोई खर्च नहीं है। इसलिए यह भारत के गांव और कस्बों में एकक्षत्र राज्य करती है। अगर आप गांव में सर्वे करने के लिए निकलेंगे तो 10 में 7-8 घरों में आपको डीडी फ्रीडिश का सेट टॉप बॉक्स, और छत पर बिना ब्रांडिंग वाला डिश ऐन्टेना मिल जायेगा।
फ़्री में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा -
दूसरा सबसे बड़ा कारण है देश के विद्यार्थी, युवा, और किसान। जिसके बार में यहाँ नीचे आपको बता देते है।
विद्यार्थीयों के लिए टीवी चैनल्स -
भारत सरकार ने उच्च गुणवत्ता प्रदान करने के लिए 250 एजुकेशनल टीवी चैनलस चालू किये है जिसमे देश के सबसे प्रसिद्द स्कूल और प्रसिद्द यूनिवर्सिटी से शिक्षक और प्रोफेसर क्लास लेते है। विद्यार्थियों के लिए यहाँ हर प्रकार की क्लास उपलब्ध है, जिनका रिपीट टेलीकास्ट भी देख सकते है। इन 250 एजुकेशनल टीवी चैनल्स में -
- प्राथमिक शिक्षा के लिए टीवी चैनल्स
- माध्यमिक शिक्षा की लिए टीवी चैनल्स
- उच्चतम शिक्षा के लिए टीवी चैनल्स
युवाओं के लिए टीवी चैनल्स -
प्रधानमंत्री मोदी का उदेश्य देश के दूर दराज़ और सभी छात्रों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करवाना है, जिसके तहत देश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटयो के प्रोफ़ेसर क्लास लेते है, ये लाइव क्लास होती है, और वही क्लास आप रिपीट टेलीकास्ट में भी देख सकते है।
- डिग्री के लिए टीवी चैनल्स
- मास्टर डिग्री के लिए टीवी चैनल्स
- तकनीकी विकाश के लिए टीवी चैनल्स
- कौशल विकास के लिए टीवी चैनल्स
- डिजिटल शिक्षा एवं साइबर सुरक्षा के लिए चैनल
किसानों के लिए टीवी चैनल्स -
प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले किसानों के लिए टीवी चैनल शुरू करके अपने डिजिटल शिक्षा मिशन की शुरुआत की थी। इस टीवी चैनल की कामयावी ने दूरदर्शन को फिर से एक नयी पहचान दी है। इस चैनल की सहायता से गांव के लोग और किसान खेती किसानी में नयी टेक्नोलॉजी और कमाई के साधन सीख रहे है। जिससे किसानो की कमाई बढ़ रही है।
- खेती किसानी के लिए टीवी चैनल्स
पूरे परिवार के लिए टीवी चैनल्स -
डीडी फ्रीडिश पर परिवार के सभी लोगो के लिए टीवी चैनल्स मिल जाते है, चाहे बच्चो के लिए कार्टून हो, टीवी सीरियल हो, मूवी चैनल्स हो, न्यूज़ चैनल्स हो या धार्मिक चैनल्स हो। आपको सभी प्रकार के टीवी चैनल्स मिल जाते है।
तो अगर आपके घर डीडी फ्रीडिश नहीं है, तो आप भी लगवा सकते है, सिर्फ एक बार का खर्चा और ज़िंदगी भर फ्री मनोरंजन। डीडी फ्री डिश के सभी टीवी चैनलों की लिस्ट आपको यहाँ से मिल जाएगी
अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो कमेंट करे और अपने मित्रो के साथ शेयर करे।