अगर आप अपने फ्री-टू-एयर सेट टॉप बॉक्स में चैनल्स को अपनी पसंद के अनुसार लगाना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए। इसके लिए अब आपको YouTube पर डाटा खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस जानकारी से आप अपने सेट टॉप बॉक्स में चैनल्स को अपनी पसंद के अनुसार आगे पीछे move करके, एक नया क्रम बना सकते है।
सेट टॉप बॉक्स में चैनल्स को Move करना -
नोट - चैनल्स को मूव करने यह तरीका, ज्यादातर सेट-टॉप में समान ही होगा, अगर आपको अपने सेट टॉप में इस तरीके से चैनल्स को क्रम में लगाने का तरीका काम नहीं कर रहा है तो आप अपने सेट टॉप बॉक्स का मॉडल नंबर, और कंपनी का नाम डाले, उसमे चैनल्स को मूव करने का तरीका आपको बता देंगे।
चैनल्स को मूव करने की सेटिंग्स -
अब आप अपना रिमोट उठाये, फिर उस रिमोट में Menu बटन को दवाये। अब मेनू सेटिंग्स में "चैनल लिस्ट" को ढूढ़े।
"Channels List " पर OK करे।
अब आपको यहाँ नीचे दी गयी फोटो के अनुसार चैनल लिस्ट दिखेगी। जिनका मतलब इस प्रकार है।
Fav -
इस फंक्शन का इस्तेमाल करने के लिए अपने रिमोट में दिया गया Fav Button दवाये।
अपने रिमोट में से Fav का बटन दवाने पर, आप इस चैनल लिस्ट में से अपने पसंदीदा टीवी चैनल्स को Fav लिस्ट में शामिल कर सकते है। फिर जब भी कभी आपको सीधे Fav चैनल लिस्ट देखनी हो तो बस रिमोट में से Fav बटन दवाये।
Lock (लाल रंग का बटन ) -
इस फंक्शन का इस्तेमाल करने के लिए अपने रिमोट से यहाँ Red Button दवाये।
अब आपको Fav के राइट साइड में आपको Lock बटन दिखेगा, lock Tab को Ok करने के लिए अपने रिमोट में लाल कलर की key दवाये।
अब आप जिन चैनल्स को lock करना चाहते है, उन्हें सेलेक्ट करे, और Ok, करके Exit बटन दवाये।
वे चैनल लॉक हो गए होंगे। फिर जब जब उन्हें आपको देखना होगा तब आपको सेट टॉप बॉक्स का पासवर्ड 1234 या 0000 या जो भी पासवर्ड बदला हो, उसे डालना होगा।
Skip (हरे रंग का बटन) -
इस फंक्शन का इस्तेमाल करने के लिए अपने रिमोट से यहाँ Green Button दवाये।
अब आप उन चैनल्स को सेलेक्ट करे जिन्हे आप Skip करना चाहते है। अर्थात चैनल्स को जब भी आप रिमोट से आगे पीछे करेंगे तो वे चैनल Skip हो जायेगे अर्थात दिखेंगे नहीं। उन चैनल को देखने के लिए आपको सीधे उस चैनल का चैनल नंबर रिमोट से दवाना होगा।
Move (पीले रंग का बटन) -
इस फंक्शन का इस्तेमाल करने के लिए अपने रिमोट से यहाँ Yellow Button दवाये।
अब आप उन चैनल्स को सेलेक्ट करे जिन्हे आप Move करना चाहते है। अर्थात आप उन चैनल्स को उठाकर, कही किसी और जगह या अपने क्रम में लगाना चाहते है तो उस चैनल को सेलेक्ट करे, और चैनल लिस्ट में जिस जगह जाकर OK करेंगे, वह चैनल उस जगह पर फिट हो जायेगा। फिर Exit बटन करके सेव करे।
आप इसी प्रकार से एक एक करके या एक से ज्यादा चैनल को सेलेक्ट करके एक जगह से उठाकर दूसरी जगह रख सकते है।
अगर समझ में नहीं आया हो तो विस्तार से यहाँ बता देंगे।
Edit (नीले रंग का बटन) -
इस फंक्शन का इस्तेमाल करने के लिए अपने रिमोट से यहाँ Blue Button दवाये।
सेट-टॉप बॉक्स के इस Edit Function के द्वारा आप किसी भी चैनल को एडिट कर सकते है।
क्या क्या कर सकते है -
चैनल का नाम बदल सकते है।
फ्रीक्वेंसी बदल सकते है।
Delete कर सकते है।
और भी बहुत कुछ कर सकते है, ये अलग अलग सेट टॉप बॉक्स में अलग अलग फंक्शन के अनुसार कार्य करता है।
ध्यान दे - यह सेटिंग्स MPEG-2 सेट टॉप के लिए मान्य नहीं है।
आप डीडी फ्रीडिश में उपलब्ध सभी टीवी चैनल्स की लिस्ट यहाँ से देख सकते है।