फ्री डिश एंटीना कैसे प्राप्त करें या खरीदें?

अगर आप फ्रीडिश देखने के लिए सॅटॅलाइट डिश ऐन्टेना खरीदने की सोच रहे है तो उसकी कुछ बातें आपको बता देते है ताकि आपको पता रहे है की अच्छा ऐन्टेना कौन सा होता है। 

जब आप मार्किट में जायेगे तो आपको सबसे ज्यादा सस्ते ऐन्टेना मिलेंगे। ये ऐन्टेना आपका साथ एक या दो साल देते है। जबकि ब्रांडेड कंपनी का डिश ऐन्टेना आपका साथ 5 से 10 साल आराम से देता है। इसके लिए हमने अपने कमेंट सेक्शन को पढ़कर वहां से कुछ प्रश्न निकाले है जिनके उत्तर देने की कोशिश करेंगे। 

प्रश्न - कौन सा ऐन्टेना फ्रीडिश के लिए इस्तेमाल करे?

आप किसी भी ब्रांड या कंपनी का DTH ऐन्टेना इस्तेमाल कर  सकते है। आपके पास के इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान पर कई तरह के ब्रांड या कंपनी हो सकती है। 

सस्ता ऐन्टेना नहीं खरीदना चाहिए और बजन में वह अन्य ऐन्टेना की तुलना में हल्का न हो ।

ऐन्टेना के पेंट उड़ने की गारंटी पूछे क्युकी पेंट उड़ा तो जंग लगेगी और फिर डिश ऐन्टेना ख़राब।  

अच्छे डिश ऐन्टेना को एक बार फिट कर देने पर उसको सालो साल छूने की आवश्यकता नहीं पड़ती लेकिन सस्ता ऐन्टेना बार बार ख़राब होता है और आपका फालतू का पैसा किसी ठीक करने वाले को देने पड़ते है। 

ऐन्टेना का इनवॉइस या बिल अवश्य ले क्युकी बिल न मिलना मतलब क्वालिटी में धोखा निश्चित है। 

प्रश्न - क्या सभी कंपनियों की ऐन्टेना और उसमे लगी LNB एक जैसी है?

बिलकुल ज्यादातर सभी कंपनियों की डिश ऐन्टेना का साइज, उसका इस्तेमाल और क्वालिटी समान है। लेकिन ज्यादातर कम्पनिया अपने डिश ऐन्टेना इत्यादि सामान को रेंट पर देती है बेंचती नहीं है। इसलिए वो कंपनी की प्रॉपर्टी है आप उसका इस्तेमाल किसी अन्य में नैतिकता के नाते नहीं करना चाहिए क्युकी उन कंपनियों का इन्वेस्टमेंट होता है।

प्रश्न - डिश ऐन्टेना खरीदने से पहले उसमे क्या चेक करे?

जयादा वजन का डिश ऐन्टेना मिले तो वो ज्यादा मजबूत समझा जाता है। 

जिसके पेंट पर वार्रन्टी हो। 

मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स की गारंटी हो। 

इनवॉइस मिला हो। जैसे कोई अन्य ब्रांड का सामान लेने पर मिलता है। 


आखिर कौन सा डिश ऐन्टेना ले?



कुछ अन्य प्रश्नो के उत्तर देखे?

डिश ऐन्टेना को सेट कैसे करे? 

डिश ऐन्टेना की सेटिंग्स को समझाए ?

फ्रीडिश सेट टॉप बॉक्स में फ्रीक्वेंसी कैसे भरे?

लाइव टीवी को फ्री में रिकॉर्ड कैसे करे?

क्या बिना सॅटॅलाइट ऐन्टेना के भी दूरदर्शन देख सकते है?

डिलीट हो जाने पर दुबारा फ्रीडिश के चैनल कैसे लाये। 


ViewCloseComments