DD Freedish चैनल्स के Program को Record कैसे करे?

आजकल समय की कमी के चलते हो सकता है की आप सभी प्रोग्राम समय पर न देख पाए। इसलिए ज्यादातर डीटीएच कंपनी रिकॉर्डिंग का फीचर देती है। पेड डीटीएच सर्विस मे ये फीचर पेड होता है मतलब फ्री में आप रिकॉर्डिंग नहीं कर सकते।
लेकिन क्या आप जानते है की आप डीडी फ्रीडिश के प्रोग्राम्स भी रिकॉर्ड कर सकते है? वो भी एक दम मुफ्त।

डीडी फ्री डिश चैनल्स के प्रोग्राम को रिकॉर्ड कैसे करे?


डीडी फ्री डिश में टीवी चैनल्स के प्रोग्राम रिकॉर्ड करने के लिए आपको सिर्फ अपना सेट-टॉप बॉक्स बदलना होगा। इसके लिए आपको बाजार में मिलने वाले HD या MPEG-4 सेट टॉप बॉक्स का इस्तेमाल करना होगा। ज्यादातर  फ्री टू एयर HD या MPEG-4 सेट टॉप बॉक्स में लाइव टीवी रिकॉर्ड करने का ऑप्शन होता है।

क्या लाइव टीवी रिकॉर्डिंग करने का ऑप्शन किसी अन्य बॉक्स में होता है ?

दूरदर्शन से मान्यता प्राप्त iCAS सेट टॉप बॉक्स में अभी रिकॉर्डिंग का फीचर नहीं है। हलाकि उसमे USB पोर्ट तो दिया गया है। लेकिन उसका उपयोग सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने के लिए है।
और बाजार में मिलने वाले साधारण सेट टॉप बॉक्स जो 400 से 600 के मिलते है उनमे रिकॉर्डिंग का कोई फीचर नहीं होता है।

फ्री टू एयर बॉक्स के द्वारा डीडी फ्रीडिश में लाइव रिकॉर्डिंग कैसे करे?


इसके लिए आपको, अपने बॉक्स में USB पैनड्राइव लगानी होगी। पेनड्राइव लगाने के बाद अब आप रिकॉर्डिंग कर सकते है।
इसके लिए आपको अपने रिमोट में रिकॉर्डिंग का बटन दवाना होगा, जिस पर रेड कलर में मार्क होगा।

कितनी देर रिकॉर्डिंग होगी ये आपकी पेनड्राइव की स्पेस क्षमता पर निर्भर करता है।  हमेशा 16GB से ज्यादा की पेनड्राइव इस्तेमाल करे।

रिकॉर्ड किये हुए प्रोग्राम को कैसे देखे?


इसके लिए आपको अपने रिमोट से मेनू बटन दवाना होगा और मेनू में जाकर मल्टीमीडिया ढूढ़ना होगा। मल्टीमीडिया में जाकर आपको वीडियो ऑप्शन रिकॉर्डिंग दिख जाएगी। जिसपर ओके करने पर रिकॉर्डिंग प्ले हो जाएगी।

DD Freedish Mein Channels Recording Kaise Kare

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow