जानिये एक DD Freedish Single Antenna से 8 टीवी तक कैसे चलाये?

जानिये एक डीडी फ्रीडिश ऐन्टेना से 8 टीवी तक कैसे चलाये?

ये जानकारी उनके लिए है जिनके घर में एक से अधिक कमरे है और सभी कमरे में डीडी फ्रीडिश चलाना चाहते है। तो इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है जो की बहुत ही साधारण सा है और इसे कोई भी कर सकता है।
तो आपको सिर्फ करना इतना है की आप अपने डीडी फ्रीडिश ऐन्टेना की एलएनबी बदलेंगे वो भी अपनी जरुरत के हिसाब से, जानते है कैसे -
दो टीवी चलाने के लिए -
अगर आप पहले से एक डीडी फ्रीडिश देख रहे है और दूसरे कमरे की टीवी में भी डीडी फ्रीडिश लगाना चाहते है तो सिर्फ आपको अपनी छतरी पर लगी हुयी एलएनवी को हटाना होगा और दूसरी एलएनवी जिसमे दो आउटपुट होते है जिसे Twin Ku-Band  एलएनवी कहते है। इसे आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन ख़रीदा जा सकता है।

चार टीवी चलाने के लिए -

अगर आप पहले से दो डीडी फ्रीडिश देख रहे है और तीसरे या चौथे कमरे की टीवी में भी डीडी फ्रीडिश लगाना चाहते है तो सिर्फ आपको अपनी छतरी पर लगी हुयी एलएनवी को हटाना होगा और दूसरी एलएनवी जिसमे चार आउटपुट होते है जिसे Quad Ku-Band  एलएनवी कहते है। इसे आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन ख़रीदा जा सकता है।

आठ टीवी चलाने के लिए -

अगर आप पहले से चार डीडी फ्रीडिश देख रहे है और आप पांचवे या उससे अधिक कमरे की टीवी में भी डीडी फ्रीडिश लगाना चाहते है तो सिर्फ आपको अपनी छतरी पर लगी हुयी एलएनवी को हटाना होगा और दूसरी एलएनवी जिसमे आठ आउटपुट होते है जिसे Quattro Ku-Band  एलएनवी कहते है। इसे आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन ख़रीदा जा सकता है।

Jaaniye Ek DD Freedish Antenna se Multiple Satellite Receiver kaise Jode

Twin, Quad या Quattro एलएनवी कहाँ से ख़रीदे?

Twin, Quad या Quattro को आप ऑनलाइन जैसे की अमेज़न, फ्लिपकार्ट, Marginprice, CATVIndia, SOLID आदि वेबसाइट से खरीद सकते है। और ऑफलाइन खरीदने के लिए अपने पास के बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स दूकान से पता कर कर सकते है।

पर ध्यान दे -
आपको मार्किट या दुकान पर Twin, Quad या Quattro एलएनवी तो मिल जाएगी।  लेकिन अभी तक ऐसी कोई एलएनवी नहीं है जिसमे तीन, पांच, छह, सात आउटपुट हो।  तो इन्हे ढूढ़ने में समय बर्बाद न करे।
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow