49वी इ-ऑक्शन का रिजल्ट - दो नए टीवी चैनल्स जुड़े

जैसा की आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के द्वारा जान सकते है की प्रसार भारती ने एमपीईजी -4 के आवंटन के लिए 49 वीं ई-नीलामी का आयोजन 04.11.2020 को किया था।  जिसके परिणाम घोषित हो चुके है। 

यहाँ आप लेटेस्ट अपकमिंग टीवी चैनल लिस्ट देख सकते है, जो की 10 नवंबर से डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध होंगे। 

डीडी फ्री डिश 49वी इ-ऑक्शन का रिजल्ट इस प्रकार है -

  1. न्यूज़ स्टेट उत्तरप्रदेश / उत्तराखंड ( यह चैनल डीडी फ्री डिश पर पहले से ही उपलब्ध है। )
  2. पॉपुलर टीवी (यह चैनल डीडी फ्री डिश पर पहली बार आ रहा है। )
यहाँ आप लेटेस्ट अपकमिंग टीवी चैनल लिस्ट देख सकते है



प्रसार भारती ने टेलीविजन ब्रॉडकास्टर को 49वीं ई-नीलामी में भाग लेने के लिए आमंत्रित  किया है।  तो जो भी टीवी चैनल्स डीडी फ्री डिश के साथ जुड़ना चाहते है वो इस प्रक्रिया में भाग ले सकते है। डीडी फ्री डिश डीटीएच पर खाली एमपीईजी -4 चैनल स्लॉट के आवंटन के लिए यह ई-नीलामी 4 नवंबर की दोपहर को आयोजित किया जाएगा।

यहां 49 वें ई-नीलामी के कुछ विवरण हैं -

49वीं ई-नीलामी का समय और तारीख - 4 नवंबर 2020, दोपहर

उपलब्धता की अवधि - 10 नवंबर 2020 से 31 मार्च 2021 तक

49वीं ई-नीलामी परिणाम - 5 नवंबर 2020 के बाद घोषित किया जाना है


49वीं ई-नीलामी में कौन से टीवी चैनल भाग ले सकते हैं?

केवल I & B मंत्रालय द्वारा भारत में डाउनलिंकिंग के लिए लाइसेंस प्राप्त सैटेलाइट टेलीविजन चैनल ही इस प्रक्रिया में भाग ले सकते है। अंतर्राष्ट्रीय टेलीविजन प्रसारकों को भी भाग ले सकते है यदि उनके पास भारत में डाउनलिंकिंग के लिए I & B मंत्रालय द्वारा चैनल को लाइसेंस दिया गया है, या अनुमति है। 

चैनल प्रदाता को अपने  दर्शकों को सूचित करने की आवश्यकता होगी की वे इस चैनल को  देखने के लिए प्रसार भारती अधिकृत सेट-टॉप-बॉक्स (एसटीबी) का ही उपयोग करे। अन्य बाजार में उपलब्ध फ्री-टू-एयर सेट टॉप बॉक्स (अनधिकृत एसटीबी) में से ये एमपीईजी-4 टीवी चैनल्स के सिग्नल कभी भी हटाए जा सकते है। 

डीडी फ्री डिश ई-नीलामी प्रक्रिया, नियमों और शर्तों, और भुगतान, आदि जैसे विवरण के लिए, कृपया doordarshan.gov.in और prasarbharati.gov.in आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध नीति अथवा दिशा-निर्देश देखें

49th e-Auction Advertisement / Notice -


49th e-Auction - खाली पड़े एमपीईजी -4 स्लॉट के लिए आवेदन मांगे गए

आप प्रसार भारती द्वारा जारी विज्ञप्ति को यहाँ से देख सकते है.

डीडी फ्री डिश की इ-ऑक्शन से सम्बंधित अन्य जानकारियों के लिए यहाँ देखे। आप इस जानकारी को इंग्लिश में पढ़ सकते है। 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow