फ्री डिश लगवाने के लिए क्या करना चाहिए?

अगर आप डीडी फ्री डिश का कनेक्शन लगवाना चाहते है और आपको पता नहीं है कि फ्री डिश लगवाने के लिए क्या करना चाहिए? कैसे फ्रीडिश का कनेक्शन बुक करवाना है या इंस्टालेशन करवाना है तो आप बिल्कुल सही पेज पर आये है। 

तो सबसे पहला प्रश्न आता है कि -

डीडी फ्रीडिश कहाँ से मिलेगा अर्थात कहाँ से ख़रीदे? -

डीडी फ्रीडिश को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद  सकते है। 

ऑफलाइन - 

अपने नजदीकी इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान या DTH की दूकान पर जानकार इसके बारे में पूछे, वहां आपको डीडी फ्रीडिश मिल जायेगा और वो इंस्टालेशन भी करवा देते है। 
लेकिन ध्यान दे
1. आपको HDMI वाला या HD सेट-टॉप बॉक्स ही लेना है। क्युकी इसमें ज्यादा चैनल मिलते है। 
2. अगर HEVC HD वाला फ्री-टू-एयर सेट टॉप बॉक्स मिल जाए तो उससे भी अच्छा है। 

ऑनलाइन - 

आपको बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइट है वहां से मिल जायेगा। लेकिन यहाँ केवल आपको सेट टॉप बॉक्स, LNB, केबल, कनेक्टर्स, (डिश ऐन्टेना छोड़कर) सब मिल जायेगा।  डिश ऐन्टेना और इंस्टालेशन आपको लोकल DTH डीलर से ही करवानी पड़ेगी। 
लेकिन अच्छे सेट टॉप बॉक्स लेने के विकल्प बहुत सारे मिल जाते है। क्युकी आप ऑनलाइन सेट टॉप बॉक्स के फीचर्स, क्वालिटी और ब्रांड देखकर चुन सकते है। 

सावधान - यूट्यूब पर सेट टॉप बॉक्स की खूबियाँ बताने वाले काफी लोग है, उनमे से कुछ से सावधान रहे, क्युकी वे एफिलिएट मार्केटिंग अर्थात पैसे लेकर प्रचार कर सकते है, या जो कंपनियां उनको रिव्यु करने के लिए फ्री सैंपल देने से मना कर देती है, उनके खिलाफ बोलते रहते है। 
ऐसा जरुरी नहीं है कि सभी ऐसे हो लेकिन आप सावधान रहकर उनकी बात सुने और समझे। 

क्युकी ऐसा जरुरी नहीं है कि कोई अमुक YouTuber किसी भी जानकारी को ग्राहक के फायदे के लिए ही दे रहा हो। वे Sponsor, एफिलिएट मार्केटिंग भी कर रहे होते है। 

फ्री डिश लगवाने के लिए क्या करना चाहिए? DD Free dish lagavaane ke lie kya karana chaahie?

इसे भी पढ़े -



FAQs -

यहाँ कमेंट के  पूछे गए कुछ अन्य प्रश्नो के उत्तर है जिनसे आपको कुछ अन्य जानकारी मिलेगी

3 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें