डीटीएच डीडी फ्री डिश की नयी फ्रीक्वेंसी 2022 - 15 November 2022

यहाँ आप दूरदर्शन फ्रीडिश की हाल में अपडेट की गयी नयी फ्रीक्वेंसी या आवर्ती देख सकते है। जिससे की आप अपने फ्री टू एयर सेट-टॉप बॉक्स को दुबारा से ट्यून या स्कैन कर सकते है। हम समय समय पर इस फ्रीक्वेंसी या फ्री डिश की तकनीकी जानकारी को अपडेट करते रहते है।


हमने फ्रीक्वेंसी का प्रकार भी दिया है ताकि आपको आसानी से पता चल सके की कौन सी डी डी फ्रीडिश की फ्रीक्वेंसी आपके बॉक्स में चलेगी और कौन सी नहीं। जो नहीं चलेगी उसका सेट-टॉप बॉक्स का प्रकार अलग दिया गया है। अगर आप अपने डीडी फ्रीडिश के बॉक्स को स्कैन या ट्यून करना नहीं जानते है तो उसे आप यहाँ से सीख सकते है।

डीडी फ्री डिश की फ्रीक्वेंसी क्या है?

डीडी फ्री डिश की नयी और सभी फ्रीक्वेंसी इस प्रकार है। -

डीडी फ्री डिश के उपग्रह की सभी टीपी सूची या सभी फ्रीक्वेंसी लिस्ट 2022

Sr.

टीपी लिस्ट

पोलेरिटी

सिंबल रेट

स्कैन करे

चैनल लिस्ट देखे।

1

11090 MHz

V

29500

Manual Tune

MPEG-2

2

11170 MHz

V

29500

Manual Tune

MPEG-2

3

11470 MHz

V

29500

Manual Tune

MPEG-2

4

11510 MHz

V

29500

Manual Tune

MPEG-2

5

11550 MHz

V

29500

Manual Tune

MPEG-2

6

11550 MHz

H

29500

Manual Tune

Vande Gujarat

7

11590 MHz

V

29500

Manual Tune

Swayam Prabha

8

11630 MHz

V

30000

Manual Tune

MPEG-4 / HD

9

11670 MHz

V

29500

Manual Tune

e-Vidya


आज की अपडेटेड डीडी फ्री डिश की नयी फ्रीक्वेंसी लिस्ट

DD Free dish Frequency for 9750, Auto Scan Frequency, Blind Scan Frequency, DD Free dish Settings,

कृपया ध्यान दे - डी डी फ्रीडिश का नया सेट-टॉप बॉक्स जो एमपीईजी-४ है और प्रसार भारती से प्रस्तावित या स्वीकार्य है, उसमे आपको फ्रीक्वेंसी डालने का ऑप्शन नहीं मिलेगा क्युकी वो आटोमेटिक सॅटॅलाइट से अपडेट होता है जब भी ऑन होता है।
फिर भी अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो बेझिझक पूछिए, "आपके प्रश्न" के माध्यम से उत्तर देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे।

आपके इस विषय से सम्बंधित प्रश्न - 

डीडी फ्रीडिश ki orbital position kitni hoti hai?

डीडी फ्रीडिश की ऑर्बिटल पोजीशन अर्थात सेटेलाइट की दिशा ९३.५ डिग्री पर, पूर्व दिशा में है। अगर आप अपनी छत पर चढ़कर चारो तरफ देखेंगे और कही डिश टीवी का ऐन्टेना दिखे तो बस उसी दिशा में फ्रीडिश का ऐन्टेना भी सेट करना है। डिश टीवी और डीडी फ्रीडिश सामान्तया एक ही दिशा में है, मामूली अंतर है।