Chumbak TV एक नया टीवी चैनल उपलब्ध है LCN 53 पर

चुम्बक टीवी भारत का सबसे नया हिंदी एंटरटेनमेंट टीवी चैनल है और सबसे बड़ी बात यह है की यह चैनल डीडी फ्री डिश पर भी शुरू हो गया है। इस चैनल को आप आज़ाद टीवी चैनल की जगह देख सकते है। आज़ाद टीवी चैनल अब डीडी फ्रीडिश पर नहीं है। चुम्बक टीवी चैनल एक फ्री-टू-एयर चैनल है। 

Chumbak TV एक नया टीवी चैनल उपलब्ध है LCN 53 पर

चुम्बक टीवी  पर आप विदेशी शो हिंदी भाषा में, बच्चो के लिए एनीमेशन या कार्टून प्रोग्राम्स और इसके साथ साथ कॉमेडी शोज भी देख सकते है जैसे कि "गई भैंस पानी में". 

चैनल नंबर -

चुंबक टीवी - मस्त है! टैगलाइन के साथ डीडी फ्री डिश चैनल नंबर 53 पर उपलब्ध है। 

सॅटॅलाइट फ्रीक्वेंसी -

अगर आप इस चैनल को अपने डीडी फ्रीडिश सेट टॉप बॉक्स में नहीं देख पा रहे है तो नीचे दी गयी फ्रीक्वेंसी पर मैन्युअल ट्यून कर सकते है। हालाँकि इस MPEG-2 स्लॉट पर पहले आज़ाद टीवी था जो अब हट चूका है। 


Channel Name

Chumbak TV

Satellite Name

GSAT-15

Dish Antenna Position

93.5° East

Network

Shemaroo TV

TP List

11470

Polarity

V

Symbol Rate

29500

Modulation

QPSK

System

DVB-S

Mode

FTA

Quality

MPEG-2

Language

Hindi

Antenna

Freedth

नेटवर्क के अन्य चैनल्स -

चुंबक टीवी शेमारू नेटवर्क का चौथा टीवी चैनल है। वर्तमान में, नेटवर्क के अन्य टीवी चैनल डीडी फ्री डिश पर भी उपलब्ध हैं।

  1. शेमारू उमंग 
  2. शेमारू टीवी 
  3. शेमारू मराठीवाणा
  4. चुंबक टीवी

चुम्बक टीवी चैनल लोगो -

Chumbak TV एक नया टीवी चैनल उपलब्ध है LCN 53 पर

आप इसका शेड्यूल (Schedule/Program List)यहां देख सकते हैं, आप अपडेटेड डीडी फ्री डिश MPEG-2 चैनल लिस्ट यहां देख सकते हैं।




Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url