दूरदर्शन फ्री डिश पर अब दो नये Marathi Entertainment TV Channels

दूरदर्शन फ्री डिश देखने वालो के लिए आज अच्छी खबर है. लेकिन सिर्फ़ मराठी भाषा के लोगो के लिए. बहुत दिनो से मराठी भाषा के लोगो की माँग थी की मराठी भाषा के चॅनेल्स भी दूरदर्शन फ्री डिश पर दिखाए.
जैसा की आप जानते है की दूरदर्शन फ्री डिश अब नये सेटिलाइट पर उपलब्ध है, जिससे की अब चॅनेल्स की संख्या ज़्यादा हो गयइ है. अभी फिर भी बहुत से टीवी स्लॉट्स खाली है जल्दी ही प्रसार भारती इन्हे भरने के लिए ऑनलाइन ऑक्षन करेगा.
लेकिन आज दो नये मराठी मूवी चेनाल्स जोड़ दिए गये है. जिनका नाम “शेमारू मराठीवाणा” और “फकत मराठी” है. जिसमे फकत मराठी पुराने चेनल Test 114 की जगह जोड़ा गया है, और शेमारू मराठीवाणा पुराने चेनल Test 115 की जगह जोड़ा गया है. फिर भी अगर आपके सेट-टॉप बॉक्स मे ये चेनल्स नही आ रहे तो आप अपने बॉक्स को नीचे दी गयी फ्रीक्वेन्सी पर ट्यून कर सकते है.

Fakt Marathi चैनल को आप देख सकते है - 11550 / Vertical / 29500 

और Shemaroo Marathiwana टीवी चैनल को आप देख सकते है - 11550 / Vertical / 29500 

Fakt Marathi ka Channel Number aur Frequency kya hai

Shemaroo Marathivana Ka Channel Number Kya hai, shemaroo Marathiwana ki Frequency kya hai

डी डी फ्रीडिश की पूरी चैनल लिस्ट देखने के लिए यहाँ से देखे। 

हिन्दी मे की DD Free Dish जानकारी के लिए, इस वेबसाइट को अपने कंप्यूटर और मोबाइल मे सेव करके रखे और फ़ेसबुक व ट्विटर पर दोस्तो के साथ ज़रूर शेयर करे.. कोई सुझाव हो तो ज़रूर लिखे कॉमेंट बॉक्स के ज़रिए, धनयवाद.

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url