Shemaroo TV एक नया हिंदी टीवी चैनल अब उपलब्ध है चैनल नंबर 28 पर

शीमरू टीवी ( #Shemaroo TV) एक नया हिंदी टीवी चैनल अब उपलब्ध है चैनल नंबर 28 पर और दूरदर्शन फ्रीडिश पर, जाने फ्रीक्वेंसी और चैनल नंबर
लॉकडाउन के दौरान डीडी फ्रीडिश देखने वालो के लिए ये बहुत बड़ी खुश ख़बरी है की अब आपका फन टीवी चैनल बदलने को तैयार है शेमारू टीवी में। अब आप शीमरू टीवी पर देख सकते है बहुत ही पॉपुलर शो अब डी डी फ्रीडिश पर। आपको जानकार ख़ुशी होगी की शेमारू टीवी एक नया टीवी चैनल आ रहा है अपनी नयी टैग लाइन के साथ  - "बदलते आज की बदलती कहानियां". इसमें चैनल के अनुसार - "ऐसी कहानियां जो न केवल आपका मनोरंजन करेंगी बल्कि आपका दिल भी छू लेंगी।"

शीमरू टीवी की शुरुआत डीडी फ्रीडिश पर एक मई से हो रहा है ये चैनल पहले से ही डीडी फ्रीडिश पर उपलब्ध है। शीमरू टीवी को आप डीडी फ्रीडिश पर चैनल नंबर 28 पर देख सकते है। अगर आप फन टीवी / शीमरू टीवी को नहीं देख पा रहे है तो आप अपने सेट टॉप बॉक्स दुबारा से ट्यून कर सकते है। 

फन टीवी को अभी हाल ही में डीडी फ्रीडिश में जोड़ा गया था, जो की 44th ऑनलाइन नीलामी में अपने लिए स्लॉट को जीता था। 

Shemaroo टीवी की फ्रीक्वेंसी इस प्रकार है -

चैनल नंबर
028
स्लॉट नंबर
210
चैनल का नाम
Shemaroo TV
एलएनबी की फ्रीक्वेंसी
09750-10600
एलएनबी का प्रकार
यूनिवर्सल
चैनल की फ्रीक्वेंसी
11170
पोलरिटी
वर्टिकल
सिंबल रेट
29500
क्वालिटी
एमपीजी-4
सिस्टम
DVB-S2
मोड
फ्री टू एयर
जोड़ा गया
1 अप्रैल 2020
तक रहेगा
31 मार्च 2021


शीमरू टीवी पर आने वाले प्रोग्राम के लिस्ट कुछ इस प्रकार है जो एक मई से शुरू होंगे -

शीमरू टीवी की फ्रीक्वेंसी क्या है, शीमरू टीवी का चैनल नंबर क्या है, शीमरू टीवी दूरदर्शन फ्री डिश पर

रोजाना प्रसारित होने वाले कार्यक्रम -


जुबान संभल के -  शाम 6:00 बजे (सोमवार से शनिवार)
माता की चौकी - शाम 6:30 बजे (सोमवार से शनिवार)
गीत - शाम 7:00 बजे (सोमवार से शनिवार)
देवों के देव ... महादेव - शाम 7:30 बजे (सोमवार से शनिवार)
शश ... कोई है  - रात 9:30 बजे  (सोमवार से शुक्रवार)
हॉन्टेड नाइट्स - रात 10:30 बजे  (सोमवार से शुक्रवार)

साप्ताहिक प्रोग्राम - 


द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज - 8:30 PM (शनिवार और रविवार)

तो अब 1 मई से, डीडी फ्रीडिश दर्शकों के पास आ रहे नए विकल्प जो आपके मनोरंजन को करेंगे दुगुना। हाल ही में दूरदर्शन ने रामायण, महाभारत, शक्तिमान, अलिफ लैला जैसे कुछ लोकप्रिय शो शुरू किए और यह भारत का नंबर चैनल बन गया। इसलिए शीमरू टीवी  भी जल्दी ही टॉप हिंदी चैनल में शामिल हो सकता है। 



डीडी फ्रीडिश की अपडेट की हुयी चैनल लिस्ट को आप यहाँ से देख सकते है। लेटेस्ट अपडेट की हुयी फ्रीक्वेंसी को आप यहाँ से देख  सकते है। 
ViewCloseComments