नए भारत के लिए नया संसद टीवी जरूर देखे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ बुधवार, 15 सितंबर 2021 को संसद टीवी लॉन्च किया। इस नए चैनल की शुरुआत लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मिलाकर की गई है।

जानकारी

जल्द ही यह आपको संसद टीवी हाई डेफिनिशन पर भी मिल जाएगा। जिससे दूरदर्शन के कुल चार टीवी चैनल हाई डेफिनिशन में होंगे। दूरदर्शन एचडी की तरह, डीडी न्यूज एचडी, डीडी इंडिया एचडी और अब संसद टीवी एचडी जल्द ही डीडी फ्री डिश और सभी केबल टीवी नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।

नयी नयी योजनाओ के लिए संसद टीवी जरूर देखे। संसद टीवी की फ्रीक्वेंसी और संसद टीवी की फ्रीक्वेंसी यहाँ से देखे।


संसद टीवी का चैनल नंबर -

संसद टीवी को लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मिलाकर बनाया गया है। यह न्यू इंडिया का नया संसद टीवी है। जिसे आप डीडी फ्री डिश चैनल नंबर 26 और 27 पर देख सकते हैं.

संसद टीवी फ्रीक्वेंसी -

Satellite

GSAT-15

Channel No.

28/29

LNB Frequency

09750-10600

TP Frequency

11090

Polarity

V

Symbol Rate

29500

Quality

MPEG-2

System

DVB-S

Genre

News & Current Affairs


अगर आप UPSC / IAS / रेलवे या सरकारी नौकरी या सीईओ इंटर्नशिप के लिए प्रयत्न कर रहे है तो भी आपको ये चैनल आपको जरूर देखना चाहिए क्युकी इससे बेहतर Current Afairs Programs आपको कही नहीं मिल सकता। 



इस चैनल को डीडी फ्री डिश पर जोड़ने के बाद, यहां आप अपडेटेड/नवीनतम डीडी फ्री डिश चैनल सूची देख सकते हैं।

English

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow