इंडिया न्यूज़ राजस्थान वापस जुड़ा डीडी फ्रीडिश MPEG-4 Slot से

राजस्थान में डीडी फ्रीडिश के देखने वालो के लिए अपडेट है की अब डीडी फ्री डिश में इंडिया न्यूज़ राजस्थान चैनल उपलब्ध है। इस चैनल को 3 अक्टूबर को डीडी फ्री डिश से हटा दिया गया था, लेकिन ये चैनल अब दूरदर्शन फ्री डिश पर 10 अक्टूबर से उसी चैनल नंबर या स्लॉट पर उपलब्ध है। 


इंडिया न्यूज़ राजस्थान चैनल भारत में ITV Network द्वारा चलाया जाता है। ये चैनल अभी हाल ही में जून में हुयी डीडी फ्री डिश की 46वि इऑक्शन के द्वारा जोड़ा गया था। 

इंडिया न्यूज़ राजस्थान डीडी फ्रीडिश से चला गया

इंडिया न्यूज़ राजस्थान चैनल डीडी फ्रीडिश पर MPEG-4 स्लॉट पर उपलब्ध था जो की अब उपलब्ध नहीं है।  



--------------------- इंडिया न्यूज़ राजस्थान का डीडी फ्रीडिश पर इतिहास ----------------------

  • इंडिया न्यूज़ राजस्थान डीडी फ्री डिश से हटाया गया - 3 अक्टूबर 2020 
  • इंडिया न्यूज़ राजस्थान डीडी फ्री डिश में जोड़ा गया - 1 जुलाई 2020 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url