डिजिटल पेमेंट के लिए भारत सरकार द्वारा डिजीशाला टीवी चैनल शुरू

भारत सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए एवम लोगो को डिजिटल पेमेंट से सम्बंधित जरुरी जानकारी देने के लिए के नया टीवी चैनल शुरू किया है. इस चैनल का नाम “डिजिशाला” है, इस चैनल को सरकार के “सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय” द्वारा चालू किया गया है. ये चैनल अब दूरदर्शन की फ्री डी टी एच सर्विस डी डी फ्रीडिश पर उपलव्ध है.

हलाकि डिश टीवी सब्सक्राइबर्स भी इस चैनल को देख सकते है. ये चैनल डिश टीवी के चैनल नंबर-2036 पर उपलव्ध है. यह चैनल गांवों और छोटे शहरों में ग्रामीण और अर्ध-शहरी लोगों के लिए कैशलेस, कागज रहित डिजिटल भुगतान व् लेनदेन के उपयोग का परिचय देने में बहुत ही कारगर साबित होगा, अगर किसी भी व्यक्ति को डिजिटल भुगतान से सम्बंधित कोई भी संशय है तो इस चैनल को देखकर उसे दूर कर सकते है. यह चैनल उन क्षेत्रो में भी पहुचेगा जहा जहा डी डी फ्रीडिश और डिश टीवी की पहुंच हासिल है।

डिश टीवी पर इस चैनल को देखने के लिए आप चैनल नंबर 2036 को ट्यून कर सकते है. और डी डी फ्रीडिश पर इस चैनल को प्राप्त करने के लिए नीचे दी हुयी फ्रीक्वेंसी को स्कैन कर सकते है.


डिजिशाला (Digishala) की फ्रीक्वेंसी इस प्रकार है :

Channel Name

DD Digishala

Satellite

GSAT-15

Dish Antenna

Ku-Band (Small)

Position

93.5° East

LNB Frequency

09750-10600 (Universal)

TP Frequency

11550

Polarity

H

Symbol Rate

29500

Quality

MPEG-2 / SD

System

DVB-S

Modulation

QPSK

Language

Hindi / English

Type

Education Channel

Mode

Free-to-air (FTA)


Also, Read - The Digishala channel is available on LCN 151

digishala ki frequency kya hai

 डिजीशाला टीवी चैनल वाली फ्रीक्वेंसी पर प्राप्त होने वाले अन्य टीवी चैनल की लिस्ट यहाँ से देखे। 
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow