भारत सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए एवम लोगो को डिजिटल पेमेंट से सम्बंधित जरुरी जानकारी देने के लिए के नया टीवी चैनल शुरू किया है. इस चैनल का नाम “डिजिशाला” है, इस चैनल को सरकार के “सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय” द्वारा चालू किया गया है. ये चैनल अब दूरदर्शन की फ्री डी टी एच सर्विस डी डी फ्रीडिश पर उपलव्ध है.
हलाकि डिश टीवी सब्सक्राइबर्स भी इस चैनल को देख सकते है. ये चैनल डिश टीवी के चैनल नंबर-2036 पर उपलव्ध है. यह चैनल गांवों और छोटे शहरों में ग्रामीण और अर्ध-शहरी लोगों के लिए कैशलेस, कागज रहित डिजिटल भुगतान व् लेनदेन के उपयोग का परिचय देने में बहुत ही कारगर साबित होगा, अगर किसी भी व्यक्ति को डिजिटल भुगतान से सम्बंधित कोई भी संशय है तो इस चैनल को देखकर उसे दूर कर सकते है. यह चैनल उन क्षेत्रो में भी पहुचेगा जहा जहा डी डी फ्रीडिश और डिश टीवी की पहुंच हासिल है।
डिश टीवी पर इस चैनल को देखने के लिए आप चैनल नंबर 2036 को ट्यून कर सकते है. और डी डी फ्रीडिश पर इस चैनल को प्राप्त करने के लिए नीचे दी हुयी फ्रीक्वेंसी को स्कैन कर सकते है.
Also, Read - The Digishala channel is available on LCN 151
हलाकि डिश टीवी सब्सक्राइबर्स भी इस चैनल को देख सकते है. ये चैनल डिश टीवी के चैनल नंबर-2036 पर उपलव्ध है. यह चैनल गांवों और छोटे शहरों में ग्रामीण और अर्ध-शहरी लोगों के लिए कैशलेस, कागज रहित डिजिटल भुगतान व् लेनदेन के उपयोग का परिचय देने में बहुत ही कारगर साबित होगा, अगर किसी भी व्यक्ति को डिजिटल भुगतान से सम्बंधित कोई भी संशय है तो इस चैनल को देखकर उसे दूर कर सकते है. यह चैनल उन क्षेत्रो में भी पहुचेगा जहा जहा डी डी फ्रीडिश और डिश टीवी की पहुंच हासिल है।
डिश टीवी पर इस चैनल को देखने के लिए आप चैनल नंबर 2036 को ट्यून कर सकते है. और डी डी फ्रीडिश पर इस चैनल को प्राप्त करने के लिए नीचे दी हुयी फ्रीक्वेंसी को स्कैन कर सकते है.
डिजिशाला (Digishala) की फ्रीक्वेंसी इस प्रकार है :
Channel Name |
DD Digishala |
Satellite |
GSAT-15 |
Dish Antenna |
Ku-Band (Small) |
Position |
93.5° East |
LNB Frequency |
09750-10600 (Universal) |
TP Frequency |
11550 |
Polarity |
H |
Symbol Rate |
29500 |
Quality |
MPEG-2 / SD |
System |
DVB-S |
Modulation |
QPSK |
Language |
Hindi / English |
Type |
Education Channel |
Mode |
Free-to-air (FTA) |
डिजीशाला टीवी चैनल वाली फ्रीक्वेंसी पर प्राप्त होने वाले अन्य टीवी चैनल की लिस्ट यहाँ से देखे।