हलाकि डिश टीवी सब्सक्राइबर्स भी इस चैनल को देख सकते है. ये चैनल डिश टीवी के चैनल नंबर-2036 पर उपलव्ध है. यह चैनल गांवों और छोटे शहरों में ग्रामीण और अर्ध-शहरी लोगों के लिए कैशलेस, कागज रहित डिजिटल भुगतान व् लेनदेन के उपयोग का परिचय देने में बहुत ही कारगर साबित होगा, अगर किसी भी व्यक्ति को डिजिटल भुगतान से सम्बंधित कोई भी संशय है तो इस चैनल को देखकर उसे दूर कर सकते है. यह चैनल उन क्षेत्रो में भी पहुचेगा जहा जहा डी डी फ्रीडिश और डिश टीवी की पहुंच हासिल है।
डिश टीवी पर इस चैनल को देखने के लिए आप चैनल नंबर 2036 को ट्यून कर सकते है. और डी डी फ्रीडिश पर इस चैनल को प्राप्त करने के लिए नीचे दी हुयी फ्रीक्वेंसी को स्कैन कर सकते है.
0 टिप्पणियाँ