डी डी फ्री डिश के 18 iCAS MPEG-4 चैनल्स अब चालू हो गए है

डी डी फ्रीडिश (DD Freedish) के धारकों के लिए ये बहुत ही अच्छी खबर है की दूरदर्शन प्रसार भारती ने 8 नए TV चैनल की MPEG-4 क्वालिटी की टेस्टिंग फीड चालू कर दी है, जो की iCAS के नाम से आ रहे है, इन चैनल्स पर जल्दी है Bydesign कंपनी द्वारा CAS System लागू किया जायेगा जो की दूरदर्शन द्वारा प्रदान किये गए सेट-टॉप बॉक्स में ही देखा जा सकेगा. अभी ये कन्फर्म नहीं हो पाया है की ये CAS system किन किन ब्रांड के सेट-टॉप बॉक्स में आएगा.

यहाँ आप उन iCAS चैनल्स की लिस्ट देख सकते है जिन्हे दूरदर्शन फ्री डिश अपने सॅटॅलाइट GSAT15 पर टेस्ट कर रहा है,

DD Freedish mpeg4 tv channels, icas channels, kaise dekhe, kaise jode, scan kare


डीडी फ्रीडिश पर टोटल 18 MPEG-4 और HD चैनल्स है।  जिनकी लिस्ट आप यहाँ से देख  सकते है।  

यहाँ इन चैनल्स की फ्रीक्वेंसी है, अगर आपके पास MPEG-4 या HD सेट-टॉप बॉक्स है तो आप ये टेस्ट चैनल्स रिसीव कर सकते है.

Satellite: GSAT15 @ 93.5 East
LNB Frequencies: 09750 -10600
TP Frequency: 11630
Pol: V
Symbol Rate: 30000
FEC: 3/4
Encryption: Yes / Testing Mode

दूरदर्शन के अनुसार जल्दी ही ये सेट-टॉप बॉक्स दूरदर्शन के अधिकृत डिस्ट्रिबुटर्स के पास उपलब्ध होगे. ये डिस्ट्रिबुटर्स भारत के अलग अलग शहरों के छोटे बड़े डीलरों को उपलब्ध कराएंगे.

पहले से जो चॅनेल्स MPEG-2 क्वालिटी में चल रहे है और फ्री टू एयर है वो वैसे के वैसे ही रहेंगे. अगर कोई अपना सेट-टॉप बॉक्स नहीं बदलना चाहता तो उसे अभी चलने वाले टीवी चैनल्स मिलते रहेंगे.

वैसे अब फ्री में टीवी चॅनेल्स देखने के लिए और भी विकल्प मौजूद है जैसे की एबीएस फ्रीडिश ( ABS Freedish) 74.9 डिग्री सॅटॅलाइट पर भी 80 से ज्यादा फ्री चैनल्स उपलब्ध है, पर ये कितने समय तक है ये बात देखने वाली होगी.

आप डी डी फ्रीडिश के MPEG-4 चैनल्स की अपडेटेड लिस्ट यहाँ देख सकते है. 

आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे फेसबुक और ट्विटर पर

या आप हमारा फेसबुक या ट्विटर पेज भी ज्वाइन कर सकते है फ़ास्ट अपडेट्स के लिए..

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow