भारत सरकार के प्रसार भारती द्वारा चलाये जाने वाला डीडी फ्री डिश (DD Free Dish) देश का सबसे बड़ा फ्री-टू-एयर (FTA) डायरेक्ट-टू-होम (DTH) प्लेटफ़ॉर्म है। यह डीडी फ्री डिश में उपलब्ध या खाली पड़े स्लॉट्स के लिए नए चैनलों के लिए स्लॉट की नीलामी करता है, जिसे ऑनलाइन ई-नीलामी कहा जाता है।
नीलामी: 87वीं ई-नीलामी (87th e-Auction) -
घोषणा दिनांक: मई 2025 की शुरुआत में
नीलामी का उद्देश्य: MPEG-2 स्लॉट्स
उपलब्ध स्लॉट्स: राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मनोरंजन, मूवी, म्यूज़िक, न्यूज आदि चैनलों के लिए
ट्रांसपोंडर स्लॉट्स: DD Free Dish के GSAT-15 सैटेलाइट पर
स्लॉट कैटेगरी (Bucket-wise Details) -
नीलामी में विभिन्न बकेट्स (Buckets) होती हैं
Bucket A नेशनल एंटरटेनमेंट चैनल्स (जैसे हिंदी मूवी/सीरियल चैनल)
Bucket B रीजनल चैनल्स (जैसे भोजपुरी, पंजाबी, मराठी, बंगाली आदि)
Bucket C न्यूज़ चैनल्स (हिंदी/रीजनल)
Bucket D म्यूज़िक, धार्मिक या एजुकेशनल चैनल्स
Bucket R1 रिजर्व कैटेगरी चैनल्स के लिए
सभी इच्छुक ब्रॉडकास्टर्स को पंजीकरण शुल्क, ईएमडी (EMD: Earnest Money Deposit) और रिज़र्व बिड मूल्य जमा करना होता है।
बोली लगाने की प्रक्रिया प्रसार भारती के e-auction portal (https://fdslots.prasarbharati.org/) पर होती है
बोली शुरू होने से पहले सभी ब्रॉडकास्टर्स को बिड सिक्योरिटी और एप्लिकेशन फ़ॉर्म जमा करना होता है
फिलहाल अभी केवल चार स्लॉट ही खाली है, लेकिन ज्यादा चैनल्स के आने पर स्लॉट को दूरदर्शन चैनल्स के माधयम से अतिरिक्त स्लॉट खाली किये जा सकते है। डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध सभी MPEG-2 चैनल्स की लिस्ट देखने के लिए यहाँ से देखे।