80th ऑनलाइन प्राइवेट टीवी चैनल्स के लिए इ-ऑक्शन 24 जुलाई को होगी

जैसा कि जानते है कि डीडी फ्रीडिश भारत की सबसे बडी DTH सेवा है, जो पहाड़ों से लेकर समुद्र तक के घरों की छत पर इसकी डिश ऐन्टेना देखने को मिल जाएगी। 

यह सेवा खासतौर से गरीबो के लिए लाइफलाइन है, और यहाँ तक की मध्यम वर्गीय परिवारों में भी तेज़ी से फ़ैल चुकी है। और तो और भारत के सीमावर्ती देशों में भी डीडी फ्री डिश को देखा जा रहा है, जहाँ सीमावर्ती देशों के लोग भी चैनल्स या ख़ास प्रोग्राम की डिमांड करते नज़र आएंगे। 

जैसा की आप जानते है कि जब भी डीडी फ्री डिश में खाली स्लॉट होते है तो इन्हे प्राइवेट टीवी चैनल्स से भरा जाता है। प्राइवेट टीवी चैनल्स से इसके लिए आवेदन मांगे जाते है, और डॉक्यूमेंट, फीस लेने के बाद वे टीवी पूरे भारत के लोगो के घरो में पहुंचने लगते है। 

हाल ही में प्रसार भारती ने डीडी फ्रीडिश में MPEG-2 स्लॉट को भरने के लिए 79th इ-ऑक्शन का आयोजन किया था, जिसके माध्यम से प्राइवेट टीवी चैनल्स अप्लाई कर सकते है। लेकिन वह अवधि 15th जुलाई 3 बजे तक की थी .


79th इ-ऑक्शन और 80th इ-ऑक्शन में आने वाले टीवी चैनल्स टीवी चैनल्स 31 मार्च 2025 की अवधि तक के लिए होंगे, क्युकी हर साल प्रसार भारती डीडी फ्रीडिश में एक अप्रैल को नए तरीके से पूरे साल के लिए प्राइवेट टीवी चैनल्स को लगाती है। 

MPEG-4 Slot के लिए अप्लाई करने की अंतिम दिनाँक - 23 जुलाई 2024, 3 बजे तक। 

80th ऑनलाइन प्राइवेट टीवी चैनल्स के लिए इ-ऑक्शन 24 जुलाई को होगी


MPEG-4  स्लॉट के लिएअप्लाई करने की अंतिम दिनाँक - 23 जुलाई 2024, 3 बजे तक। 



ENGLISH

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow