देखे MSDE 02 Skill India Mission टीवी channel को डीडी पीएम इ-विद्या 23 पर

भारत सरकार के कौशल भारत मिशन (सिम) के तहत, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) विभिन्न योजनाओं के तहत कौशल विकास केंद्रों/कॉलेजों/संस्थानों आदि के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से कौशल, पुन: कौशल और अप-कौशल प्रशिक्षण प्रदान करता है। , अर्थात्। देश भर में समाज के सभी वर्गों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के माध्यम से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई), जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस), राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना (एनएपीएस) और शिल्पकार प्रशिक्षण योजना (सीटीएस)।

Skill India Mission (SIM) का उद्देश्य भारत के युवाओं को भविष्य के लिए तैयार और उद्योग के लिए तैयार कौशल प्राप्त करने में सक्षम बनाना है। इसके अलावा, प्रशिक्षण राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान (एनआईईएसबीयूडी), भारतीय उद्यमिता संस्थान (आईआईई), राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआई), और कौशल भारत डिजिटल (एसआईडी) पर पंजीकृत प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से भी प्रदान किया जाता है।  

इन योजनाओं का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है -

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) -

पीएमकेवीवाई योजना ग्रामीण क्षेत्रों सहित देश भर के युवाओं को अल्पकालिक प्रशिक्षण (एसटीटी) के माध्यम से कौशल विकास प्रशिक्षण और पूर्व शिक्षा की मान्यता (आरपीएल) के माध्यम से अप-स्किलिंग और री-स्किलिंग प्रदान करने के लिए है।

जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस) योजना - 

जेएसएस का मुख्य लक्ष्य गैर-साक्षरों, नव-साक्षरों और 15-45 आयु वर्ग के 12वीं कक्षा तक प्राथमिक स्तर की शिक्षा और स्कूल छोड़ने वाले व्यक्तियों को व्यावसायिक कौशल प्रदान करना है। "दिव्यांगजन" और अन्य योग्य मामलों के मामले में उचित आयु में छूट के साथ। ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी कम आय वाले क्षेत्रों में महिलाओं, एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों को इसमें प्राथमिकता दी जाती है।

राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना (एनएपीएस) -

यह योजना शिक्षुता अधिनियम, 1961 के तहत शिक्षुता कार्यक्रम चलाने वाले औद्योगिक प्रतिष्ठानों को वित्तीय सहायता प्रदान करके शिक्षुता प्रशिक्षण को बढ़ावा देने और प्रशिक्षुओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए है। प्रशिक्षण में बुनियादी प्रशिक्षण और नौकरी पर प्रशिक्षण शामिल है। /उद्योग में कार्यस्थल पर व्यावहारिक प्रशिक्षण। देश भर में कुल 42453 प्रतिष्ठानों ने प्रशिक्षुओं को नियुक्त किया गया है ।

शिल्पकार प्रशिक्षण योजना (सीटीएस) -

यह योजना देश भर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के माध्यम से दीर्घकालिक प्रशिक्षण प्रदान करती है। आईटीआई उद्योग में कुशल कार्यबल के साथ-साथ युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में आर्थिक क्षेत्रों को कवर करते हुए व्यावसायिक/कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों की एक श्रृंखला प्रदान करते हैं।

तो अगर आप इनमे से किसी भी योजना के द्वारा सीख रहे है या इनका लाभ ले रहे है तो ये फ्री टीवी चैनल आपके लिए है। आप इस टीवी चैनल पर Skill India Mission में सिखाये जाने वाले प्रोजेक्ट को ग्राफ़िक और ऑडियो के द्वारा आसानी से समझ सकते है। 

ये चैनल डीडी फ्रीडिश पर पहले से ही उपलब्ध है। अगर आपके सेट टॉप बॉक्स में ये टीवी चैनल प्राप्त नहीं हो रहा है तो नीचे दी गयी फ्रीक्वेंसी के माध्यम से स्कैन कर सकते है। 

Channel Name

DD PM e-Vidya 23

MSDE 02 SKILL INDIA

Slot No.

--

LCN

--

Satellite

GSAT-15 (Ku-Band)

Position

93.5° East

LNB Frequency

09750-10600

TP Frequency

10970

Polarity

V

Symbol Rate

29500

Quality

MPEG-4 / SD

System

DVB-S2

Modulation

8PSK

Mode

FTA

Bucket

--

Language

Hindi/English/Sanskrit

 

 

8 Years of Skill India Mission देखे MSDE 02 Skill India Mission टीवी channel को डीडी पीएम इ-विद्या 23 पर DD Free dish Set-Top Box, DD Free dish MPEG-4 Set-Top Box, FTA Box


Skill India Mission (SIM) द्वारा संचालित अन्य टीवी चैनलस की लिस्ट आपको यहाँ मिल जायेगी। 

आप डीडी फ्रीडिश पर उपलब्ध सभी शैक्षणिक टीवी चैनल की लिस्ट यहाँ से देख सकते है। 

स्वयंप्रभा टीवी चैनल लिस्ट 

PM e-Vidya टीवी चैनल लिस्ट 

वन्दे गुजरात टीवी चैनल लिस्ट 

डीजीशाला  टीवी चैनल्स लिस्ट   

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

Get DD Free dish Latest updates in mobile, Do not forget to Subscribe and Follow