मेरी टीवी में Aastha Gujarati टीवी चैनल नहीं आ रहा है?
जैसा की हम जानते है की हम FAQs सेक्शन हम आपके कुछ विशेष प्रश्नो के उत्तर देते है। इसलिए यह प्रश्न कि मेंरी टीवी में आस्था गुजराती टीवी चैनल नहीं आ रहा है? का उत्तर देने की कोशिश करेंगे।
मेंरी टीवी में आस्था गुजराती टीवी चैनल नहीं आ रहा है?
इसके दो कारण हो सकते है -
पुरानी टेक्नोलॉजी का सेट टॉप बॉक्स होना -
जी हाँ, अगर आप अभी भी MPEG-2 टेक्नोलॉजी वाला सेट टॉप बॉक्स इस्तेमाल कर रहे है तो आप आस्था गुजराती के साथ साथ अन्य MPEG-4 क्वालिटी वाले चैनल्स प्राप्त नहीं हो सकते है। इसलिए आपको अपना सेट टॉप बॉक्स अपग्रेड करना चाहिए , अर्थात बदलना चाहिए।
सॅटॅलाइट सिग्नल प्राप्त न होना? -
अगर आप MPEG-4 को सपोर्ट करने वाला सेट टॉप बॉक्स इस्तेमाल कर रहे है उसके बाद भी आपको आस्था गुजराती चैनल प्राप्त कर पा रहे है तो आपको अपने सेट टॉप बॉक्स की ट्रांसपोंडर लिस्ट में जाना चाहिए, वहां 11630/V/30000 की फ्रीक्वेंसी को जोड़कर उसके सिग्नल चेक करे अगर सिग्नल 50 प्रतिशत से ज्यादा है तो आप इस फ्रीक्वेंसी के चैनल मैन्युअली स्कैन कर सकते है। अगर सिग्नल प्राप्त नहीं हो रहा तो आपको अपना डिश ऐन्टेना चेक करना चाहिए।
अगर आपके पास भी कोई प्रश्न है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। जल्दी जल्दी से उत्तर पोस्ट करने की कोशिश करेंगे।