जैसा की आप जानते है कि डीडी फ्रीडिश की 75वी इ-ऑक्शन और 76वी इ ऑक्शन समाप्त हो चुकी है और नए टीवी चैनल्स एक अप्रैल 2024 से आ जायेगे। अब नए टीवी चैनल्स आने के साथ ही साथ कुछ पुराने टीवी चैनल्स डीडी फ्रीडिश का साथ छोड़ जायेगे। अब कौन कौन से टीवी चैनल डीडी फ्रीडिश पर नहीं रहेंगे उस जानकारी यहाँ दी जाएगी।
एक अप्रैल 2024 से हटने वाले चैनल्स -
धमाका मूवीज B4U -
यह चैनल B4U नेटवर्क का टीवी चैनल है जो हाल ही में लांच हुआ था। यह चैनल भी फ्री-टू-एयर टीवी चैनल है लेकिन इस चैनल ने अभी इस साल 2024 की किसी भी ऑक्शन में भाग नहीं लिया, इस हिसाब से ये टीवी चैनल एक अप्रैल से डीडी फ्रीडिश पर देखने को नहीं मिलेगा।
ज़ी गंगा -
यह चैनल डीडी फ्रीडिश पर एकलौता भोजपुरी एंटरटेनमेंट टीवी चैनल था, जो ज़ी टीवी के पॉपुलर हिंदी टीवी सीरियल को भोजपुरी में डब करके दिखाता था और कुछ ओरिजिनल शोज भी चलाये जाते थे जिसमे कुछ रिअलिटी शोज भी थे। लेकिन अब ये चैनल हो सकता है Zee अनमोल 2 में बदल जाए और इस चैनल पर साउथ इंडिया की फिल्मे हिंदी में डब की हुयी देख सकते है।
शेमारू मराठीबाना -
यह चैनल मराठी भाषा प्राइवेट टीवी चैनल था जो डीडी फ्रीडिश पर उपलब्ध है। यह चैनल शेमारू नेटवर्क का हिस्सा है लेकिन यह चैनल 2024 में अपने लिए कोई भी स्लॉट बुक नहीं कर पाया है। इसका अर्थ यह है कि ये चैनल 1 अप्रैल 2024 से आपके डीडी फ्रीडिश पर उपलब्ध नहीं रहेगा।
एंटर10 -
यह चैनल एंटर10 ग्रुप का चैनल है, जिसके द्वारा दंगल टीवी, दंगल2 और भोजपुरी सिनेमा जैसे टीवी चैनल का ग्रुप है। 2024 की दोनों इ-ऑक्शन में एंटर10 टीवी चैनल ने अपने लिए स्लॉट बुक नहीं किया है। इसका अर्थ यह है कि ये टीवी चैनल डीडी फ्रीडिश पर एक अप्रैल 2024 से उपलब्ध नहीं होगा।
ज़िंग टीवी चैनल -
यह चैनल ज़ी नेटवर्क का टीवी चैनल है जो कि पे चैनल है लेकिन डीडी फ्रीडिश पर फ्री में उपलब्ध है। लेकिन इस चैनल ने भी अपने लिए कोई स्लॉट बुक नहीं कर पाया है और ये चैनल एक अप्रैल 2024 से आपके डीडी फ्रीडिश पर उपलब्ध नहीं होगा।
एम् टीवी बीट्स -
यह चैनल Viacom18 नेटवर्क का सुपरहिट म्यूजिक टीवी चैनल है। वैसे तो यह पे टीवी चैनल है लेकिन डीडी फ्रीडिश पर यह फ्री में उपलब्ध था। इस चैनल ने भी अपने लिए कोई भी स्लॉट नहीं जीता है अर्थात ये चैनल एक अप्रैल 2024 से आपके डीडी फ्रीडिश पर नहीं दिखेगा।
वैदिक टीवी चैनल -
यह चैनल आस्था ब्राडकास्टिंग ग्रुप का टीवी चैनल है जो कि फ्री-टू-एयर सॅटॅलाइट टीवी चैनल है। इस चैनल ने अपने लिए कोई भी स्लॉट बुक नहीं किया है इस कारण से ये टीवी चैनल भी आपके डीडी फ्रीडिश प्लेटफार्म पर एक अप्रैल २०२४ से नहीं दिखेगा।
आस्था गुजराती -
यह चैनल भी आस्था ब्राडकास्टिंग ग्रुप का टीवी चैनल है, जो एक फ्री-टू-एयर टीवी चैनल है, पहले यह चैनल डीडी फ्रीडिश पर आस्था तमिल के नाम से जुड़ा था लेकिन बाद में इसे आस्था गुजराती के नाम से बदल दिया गया। यह चैनल भी अपने लिए कोई भी स्लॉट बुक करने में असमर्थ रहा है इस कारण से ये चैनल आपके डीडी फ्रीडिश प्लेटफार्म पर एक अप्रैल 2024 से नहीं दिखेगा।
स्वदेश न्यूज़ -
यह टीवी चैनल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के लिए हिंदी भाषा का प्राइवेट न्यूज़ चैनल है। यह एक फ्री-टू-एयर टीवी चैनल है। यह चैनल भी अपने लिए 2024 की इ-ऑक्शन में कोई भी स्लॉट बुक करने में असमर्थ रहा है इस कारण से ये चैनल आपके डीडी फ्रीडिश प्लेटफार्म पर एक अप्रैल 2024 से नहीं दिखेगा।
तो यहाँ पता चलता है कि ऊपर दिए गए ९ टीवी चैनल्स डीडी फ्रीडिश पर एक अप्रैल से नहीं दिखेंगे। लेकिन हो सकता है कि अगर कोई टीवी चैनल डॉक्यूमेंट या किसी कारणवश अगर ज्वाइन नहीं कर पाता है तो खाली स्लॉट को ये टीवी चैनल्स प्रो-राटा के हिसाब से फिर से बुक कर सकते है।
कुछ चैनल्स में उलटफेर -
ABZY कूल -
ये टीवी चैनल अभी MPEG-2 स्लॉट में उपलब्ध है लेकिन ये चैनल एक अप्रैल 2024 से MPEG-4 में शिफ्ट हो जायेगा। अगर आपके पास MPEG-2 सेट टॉप बॉक्स है तो ये चैनल आप नहीं देख पाएंगे।
ABZY मूवीज -
यह टीवी चैनल अभी फिलहाल MPEG-2 स्लॉट में उपलब्ध है लेकिन ये चैनल भी एक अप्रैल 2024 से MPEG-4 में शिफ्ट हो जायेगा। अगर आपके पास MPEG-2 सेट टॉप बॉक्स है तो ये चैनल आप नहीं देख पाएंगे।
यहाँ आप 75वी इ-ऑक्शन और 76वी ऑनलाइन इ-ऑक्शन के रिजल्ट देख सकते है।
तो आपको ये जानकारी कैसी लगी, कमेंट के माध्यम से अवश्य बताये।
भारत सरकार की फ्री DTH सेवा डीडी फ्रीडिश को, 13 साल से समर्पित इस ब्लॉग को फॉलो करना भूले।