फिल्मची भोजपुरी फिल्मों का चैनल फिर से उपलब्ध है, चैनल नंबर 46 पर

Updated 6th April 2023 -

फिल्मची भोजपुरी चैनल एक बार फिर से अपने पुराने स्लॉट पर वापस आ गया है इसका अर्थ यह है कि आप इस चैनल को फिर उसी चैनल नंबर 46 पर दुबारा देख पाएंगे। इस चैनल को देखने के लिए फिर उसी नंबर के चैनल को ट्यून करे जहाँ इशारा टीवी चलता चैनल नंबर था। इशारा टीवी भी अपने पुराने चैनल नंबर 5 पर पहुंच गया है। 

Filmachi Bhojpuri New Channel Number and Frequency


फिल्मची भोजपुरी फिल्मों का चैनल अब उपलब्ध है चैनल नंबर 46 पर



------------------------- 6th February 2023 --------------------------

ये डीडी फ्री डिश का दूसरा लेटेस्ट अपडेट है, कि अगर आप डीडी फ्री डिश पर फिल्मची भोजपुरी अपने चैनल नंबर 46 पर नहीं देख पा रहे हैं तो इसलिए क्योंकि फिल्मची भोजपुरी चैनल अब दूसरे चैनल नंबर LCN 9 पर शिफ्ट हो गया है।

इसलिए अब फिल्मची भोजपुरी चैनल नंबर 9 पर उपलब्ध है। आप इस भोजपुरी मूवी टीवी चैनल को अपनी पसंद के अनुसार स्थानांतरित करने के लिए अपने रिमोट का उपयोग कर सकते हैं। डीडी फ्रीडिश के चैनल को मूव कैसे करते है वो आप यहाँ से देख सकते है। 

अगर आपको चैनल नंबर 9 नहीं मिल रहा है, जहां पहले इशारा टीवी चैनल उपलब्ध था तो आप यहां फिल्मची भोजपुरी सैटेलाइट फ्रीक्वेंसी का उपयोग करके फिल्मची भोजपुरी चैनल को ट्यून कर सकते हैं।

इस अपडेट के बाद डीडी फ्री डिश की चैनल लिस्ट को भी अपडेट किया है। उसे आप यहाँ से देख सकते है। 


फिल्मची भोजपुरी फिल्मों का चैनल अब उपलब्ध है चैनल नंबर 9 पर - Filamchi Bhojpuri Channel


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url